Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शाम से ही राजधानी में मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग की चेतावनी- अगले दो-तीन दिनों में….


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब मानसून का आगमन भी हो चुका हैं। आज शाम से ही राजधानी में मौसम ने अचानक करवट ले ली।मौसम विभाग के अनुसार राजधानी से लगे कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।





बता दें कि राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शाम से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक और भारी बारिश के आसार है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में मानसून उत्तरी छत्तीसगढ़ में बढ़ने की संभावना है।





दिल्ली और पड़ोसी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों से सावधान रहने की जरूरत, हर हाल में संक्रमण को फिर फैलने से रोकना जरूरी- भूपेश बघेल





राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 82.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 13 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार दुर्ग जिलें में सर्वाधिक 157.1 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 23.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।





कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, कांग्रेस संगठन की बैठक में आई थी होने शामिल





राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 51.3 मिमी, सूरजपुर में 91.5 मिमी, बलरामपुर में 47.3 मिमी, जशपुर में 69.5 मिमी, कोरिया में 87.9 मिमी, रायपुर में 130.9 मिमी, बलौदाबाजार में 78.3 मिमी, गरियाबंद में 129.6 मिमी, महासमुंद में 93.5 मिमी, धमतरी में 138.6 मिमी, बिलासपुर में 79.6 मिमी, मुंगेली में 45.3 मिमी, रायगढ़ में 53.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 36.8 मिमी, कोरबा में 60.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 125.5 मिमी, कबीरधाम में 52.2 मिमी, राजनांदगांव में 66.5 मिमी, बालोद में 102.2 मिमी, बेमेतरा में 134.2 मिमी, बस्तर 69.2 मिमी, कोण्डागांव में 104.4 मिमी, कांकेर में 100 मिमी, नारायणपुर में 60.3 मिमी, सुकमा में 53.8 मिमी और बीजापुर में 71.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.