रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी नियंत्रित की जा चुकी है और सभी प्रमुख जिले अनलॉक भी किये जा चुके है। जिसे देखते हुए अब रायपुर जिला प्रशासन ने अब रविवार सहित सभी दिनों में दुकानों को 8 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है।
आदेश के मुताबिक प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के स्थायी एवं अस्थायी दुकानें शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी, बाजार, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब, मदिरा दुकान, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम आदि रविवार को भी शाम 8:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। वहीं प्रतिदिन शाम 8:00 बजे सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कालीन लॉकडाउन लगा रहेगा।
