Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जब 5 साल के नायब एसएसपी बनकर किए हस्ताक्षर, बोला - मैं भी बनूँगा सिंघम


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 5 साल के नायब अली को एक दिन का एसपी बनाया गया। एसएसपी रायपुर ने अपनी कुर्सी में पांच साल के नायब को बैठाकर ये प्रक्रिया पूरी की। दरअसल जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उसी उम्र में रायपुर का रहने वाला नायब अली आईपीएस अफसर बनने के सपने देखता है| उसकी इच्छाशक्ति को देखकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने नन्हें नायब अली को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बिठाकर जिले का एसएसपी बना दिया|





पांच वर्षीय नायब का आज जन्मदिन है और नायब पुलिस को ही असली हीरो समझता है| जब एसएसपी अजय कुमार यादव को यह बात पता चली तो उन्होंने नायब अली को बुलवाया और बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसे जिले का एसएसपी बनाकर अपनी कुर्सी पर बिठा दिया|






उत्तर छत्तीसगढ़ में एयर कनेक्टिविटी के लिए एक कदम और, मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का किया भूमिपूजन




नायब अली के परिजनों ने कहा यह कभी न भूलने वाला पल हैं। उन्होंने बताया कि नायब हर वर्ष अपने बर्थडे पर नये पुलिस ड्रेस का उपहार लेता है।






कोरोना का Delta+ वैरिएंट चिंता का विषय नहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के बाहर मिला




बता दें की एसएसपी ने उसे अपनी सीट में बिठा कर उसका हस्ताक्षर भी कराया। इस दौरान नन्हें नायब ने एसएसपी अजय यादव को सैल्यूट भी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बालक मो. नायाब अली को खूब पढाई कर आगे चलकर IPS अफसर बनकर देश की सेवा करने की शिक्षा दी। इस पर बालक मो. नायाब अली द्वारा अजय यादव से कहा गया कि “वर्तमान में आप सिंघम हो, आगे चलकर मैं भविष्य का सिंघम बनूँगा”


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.