Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ना रहेगा प्रतिबंधित, इस वजह से लिया गया फैसला


कोंडागांव में आगामी वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि प्रजनन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन पर मछलियों को संरक्षण देने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3 उपधारा 2 के तहत कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आदेश जारी करते हुए 16 जून से 15 अगस्त की अवधि को 'बंद ऋतु' (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है।





कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम के इस्तेमाल का लगा आरोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब





छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त नदियों-नालों और छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय बड़े या छोटे जो निर्मित किए गए हैं। उसमें किए जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2019 तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।





नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सजा





इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम-3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक साल का कारावास और 10000 रूपये जुर्माना या दोनों दंड एक साथ होने का प्रावधान है। यह नियम सिर्फ छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं हैं, उसके अतिरिक्त जलाशयों में किए जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।





छत्तीसगढ़ में अब तक 125.6 मिमी बारिश दर्ज





राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 125.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 16 जून तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक कोरबा जिले में सर्वाधिक 203.2 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 52.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।





औसत बारिश रिकॉर्ड





राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सरगुजा में 77.2 मिमी, सूरजपुर में 122.0 मिमी, बलरामपुर में 107.4 मिमी, जशपुर में 108.2 मिमी, कोरिया में 120.1 मिमी, रायपुर में 159.1 मिमी, बलौदाबाजार में 141.5 मिमी, गरियाबंद में 170.8 मिमी, महासमुंद में 121.3 मिमी और धमतरी में 169.1 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई।





इन जिलों में इतनी हुई बारिश





बिलासपुर में 126.1 मिमी, मुंगेली में 74.7 मिमी, रायगढ़ में 109.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 124.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 162.3 मिमी, दुर्ग में 186.4 मिमी, कबीरधाम में 69.1 मिमी, राजनांदगांव में 79.3 मिमी, बालोद में 121.2 मिमी, बेमेतरा में 160.8 मिमी, बस्तर 100.3 मिमी, कोण्डागांव में 128.8 मिमी, कांकेर में 147.8 मिमी, नारायणपुर में 114.4 मिमी, सुकमा में 123.6 मिमी और बीजापुर में 135.2 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.