Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हिमंत बिस्व सरमा होंगे असम के नए CM, विधायक दल के चुने गए नेता


असम में BJP नेता हेमंत बिस्व सरमा सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं। अब हेमंत बिस्वा सरमा ही असम के नए मुख्यमंत्री होंगे। हेमंत बिस्वा कल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।






https://twitter.com/AHindinews/status/1391307511811088385




विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहें। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'सर्वसम्मति से असम राज्य बीजेपी विधानमंडल के नेता के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं।' विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।





BJP ने नहीं की थी उम्मीदवार की घोषणा





बीजेपी आलाकमान ने सर्बानंद सोनावाल और हेमंत बिस्वा शर्मा को कल दिल्ली बुलाया था। दोनों नेताओं की दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी। बीजेपी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। उसने 2016 विधानसभा चुनाव में सोनोवाल को इस पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था और चुनाव जीता था। इसी के साथ पूर्वोत्तर में भगवा दल की पहली सरकार गठित हुई थी। इस बार पार्टी कहती रही कि वह चुनाव के बाद फैसला करेगी कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।





कोरोना से एक्टर राहुल वोहरा का निधन, मौत से 23 घंटे पहले लिखा था इमोशनल पोस्ट





BJP ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से 9 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने 6 सीटें जीतींय। सर्बानंद सोनोवाल ने कांग्रेस नेता राजिब लोचन पेगू को 43,192 मतों के अंतर से हराकर माजुली में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रोमेन चंद्र बोरठाकुर को 1,01,911 मतों के अंतर से हराकर जालुकबारी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। सोनोवाल और सरमा के अलावा 13 अन्य बीजेपी मंत्री आसानी से अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे।





अपनी बातों के लिए जाने जाते हैं हेमंत





बता दें कि हिमंत अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखने के लिए भी जाने जाते हैं। वह बांग्लादेश से आए मुसलमानों के खिलाफ प्रखर होकर बोलते रहे हैं। उनका कहना है कि उन लोगों ने असम की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया है। हिमंत का नाम सारदा स्कैम में भी आया था, लेकिन सरमा ने इसे कांग्रेस का आरोप बताया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.