Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना से एक्टर राहुल वोहरा का निधन, मौत से 23 घंटे पहले लिखा था इमोशनल पोस्ट

Document Thumbnail

कोरोना की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित हो रही है। कोरोना से रोजाना 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। वहीं कोरोना से एक्टर राहुल वोहरा का भी निधन हो गया है। यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों फैन फॉलोइंग वाले राहुल ने रविवार सुबह 6:30 बजे अंतिम सांस ली।





मौत से 23 घंटे पहले लिखा था इमोशनल पोस्ट





बता दें कि 23 घंटे पहले ही राहुल ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को टैग करते हुए लिखा था, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा। जल्दी जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा, अब हिम्मत हार चुका हूं।'





कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने रासायनिक खादों के दाम में वृद्धि पर चिंता जताई, डीएपी का दाम 1200 रुपये से बढ़कर हुआ 1900 रुपये प्रति बोरी





वहीं राहुल वोहरा 5 दिन पहले अपने लिए ऑक्सीजन बेड की गुहार लगा रहे थे। ऑक्सीजन लेवल हर रोज गिरता जा रहा था। उन्होंने लिखा था, 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं। लगभग 4 दिनों से कोई रिकवरी नहीं हुई है। क्या कोई ऐसा अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा है और कोई देखने वाला नहीं है। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।'





समाजसेवी अरविंद गौड़ ने की पुष्टि





राहुल वोहरा अस्मिता थियेटर ग्रुप से साल 2006 से 2008 तक जुड़े थे। अस्मिता थियेटर ग्रुप के प्रमुख और समाजसेवी अरविंद गौड़ अपने आधिकारिक ट्विटर पर राहुल वोहरा के निधन से सबंधित जानकारी देते हुए लिखते हैं, 'राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। कल शाम ही उसे राजीव गांधी हॉस्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर राहुल तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है.. आखिरी नमन।'


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.