Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोविड हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी, कोरोना पॉजिटिव महिला का सफलता पूर्वक कराया गया प्रसव


कोरिया। कोरोनाकाल में जहां सभी लोग कोरोना से जूझ रहे हैं वहीं विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का मेडिकल टीम द्वारा गत शुक्रवार रात्रि को सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। जिससे कोविड अस्पताल में सकारात्मक उर्जा का संचार हुआ है। कोरोना महामारी में मरीजों के ईलाज करने के चुनौतीपूर्ण माहौल में डाक्टरों की टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया है।





नवविवाहित महिला का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप





कलेक्टर एसएन राठौर ने शिशुवती माता को बधाई दी व कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा कर हौसला बढ़ाया है। जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार जारी है। मरीजों के ईलाज करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने भी मेडिकल टीम की तारीफ करते हुए इसी तत्परता और समर्पण के साथ काम करने हेतु प्रेरित किया।





मुख्यमंत्री बघेल ने की मितानिनों से बातचीत, कहा- आपातकाल में सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं




कोविड हॉस्पिटल प्रबंधक डॉक्टर अमरदीप जयसवाल ने बताया कि ग्राम चिरगुड़ा की निवासी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का मेडिकल टीम द्वारा शुक्रवार रात्रि को सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। नर्सों द्वारा जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है। इस चुनौतीपूर्ण प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोविड हॉस्पिटल प्रबंधक डॉक्टर जयसवाल के साथ डॉक्टर संदीप, डॉक्टर स्टाफ नर्स प्रिया, मानकुआर, सावित्री, नेहा सरोज बखला एवं सुनीता की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.