Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना की चपेट में नक्सली भी, संक्रमित दंपत्ति ने किया सरेंडर, कहा- कमांडर बना रहे है दबाव


कांकेर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं और अब इस महामारी से नक्सली भी अछूते नही रहे है। बढ़ते कोरोना की वजह से एक नक्सली दंपत्ति ने हथियार छोड़कर आम जिंदगी बिताने का फैसला किया।





CM बघेल ने किया ‘CGTeeka’ वेब पोर्टल का शुभारंभ, 18-44 वर्ग वालों को अब नहीं लगानी पड़ेंगी लंबी लाइन





मिली जानकारी के अनुसार ये नक्सली दंपत्ति बीमार था, जांच करने पर कोविड संक्रमित पाए गए। अब इन नक्सल पति-पत्नी का इलाज पुलिस के जरिए सरकार करवा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जंगलों में दर्जनों नक्सली कोरोना संक्रमित हैं। अब ऐसे में उनके पास दो ही विकल्प हैं या तो बीमारी से जूझते रहें या फिर सरेंडर करके इलाज करवाएं|





कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान





दरअसल जंगल में नक्सली कमांडर अपने लोगों में किसी भी सूरत में सरेंडर न करने का दबाव बना रहे हैं। मगर कोरोना की वजह से अर्जुन और लक्ष्मी की तबीयत भी कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। दोनों ने पुलिस की मदद से इलाज करवाने की ठानी और सरेंडर करने का फैसला लिया। ये बात अगर इनके कमांडर को पता चलती तो शायद इनकी जान को भी खतरा हो सकता था इसलिए छिपते हुए ये नक्सलियों का साथ छोड़कर निकल पड़े।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.