Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आज से शुरू हुई छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब डिलीवरी, ये होंगे दायरे, पढ़िए


रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज सुबह आठ बजे से ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी सुविधा शुरू हो गई है। आबकारी विभाग ने सुबह आठ बजे से ही ऑर्डर ऐप और वेबसाइट के माध्यम लेने शुरू कर दिए है। बुकिंग की वेबसाइट सीएएमसीएल डॉट इन (www.cmscl.in) है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल ऐप (CMSCL App) के माध्यम बुकिंग की जा सकती है। रायपुर में इसके लिए चार दुकानों में तैयारी की गई है।





सरकार ने जारी किये सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिए दिशा-निर्देश, जानिए इनके बारे में




फिलहाल में एक-एक दुकान में पांच-पांच डिलीवरी ब्वाय हैं। बुकिंग का टाइम सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक का रखा गया है। एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है। डिलीवरी की सुविधा दुकान से 15 किलोमीटर तक ही मिल पाएगी। जबकि इसके लिए डिलीवरी चार्ज 100 रुपए देना होगा।





अच्छी खबर – छत्तीसगढ़ में सात लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को हराया, रिकवरी रेट 83%, 81% मरीज होम आइसोलेशन में हुए स्वस्थ





ये होंगे इसके नियम





  • शराब की डिलीवरी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक डिलीवरी बॉय के माध्यम से की जाएगी। होम डिलीवरी की अवधि में जिले के कलेक्टर के द्वारा वृद्धि या कमी की जा सकती है।
  • ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा।
  • एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है।
  • होम डिलीवरी दुकान से सिर्फ 15 किलोमीटर तक ही दी जाएगी।
  • शराब की कीमत, डिलीवरी चार्ज रुपए 100 रुपए जीएसटी तथा पेमेंट गेटवे चार्जेस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  • ऑर्डर की हुई शराब नहीं लेने पर ऑनलाइन रिफंड भी किया जाएगा।
  • ग्राहक का ऑर्डर कंफर्म होने के बाद ग्राहक को डिलीवरी के लिए ओटीपी आएगा। जिसे डिलीवरी ब्वाय को बताना अनिवार्य होगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.