उत्तर प्रदेश। वासना की आग इंसान को अंधा बना देती है। इसका एक ताजा उदाहरण उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जहाँ पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति अपने तीन बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान जब पुलिस को हत्या के कारण का पता लगा तो सब हैरान रह गए।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को घटना की सूचना
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी का है| जहां सोमवार की देर रात पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, ये सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
आस पास के लोगों ने बताया कि आरोपी मौके से अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया। उधर मृतक महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था।
अंकित के सिर पर अब लटकने लगी है निष्कासन की तलवार !
ये थी वारदात को अंजाम देने की वजह
जिसके बाद जांच और पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वजह बताई जिसे सुनकर सब दंग रह गए। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की शादी 10 वर्ष पहले आरोपी के साथ हुई थी। इससे पहले वह महिला आरोपी के बड़े भाई की पत्नी थी, लेकिन आरोपी के भाई की बीमारी के चलते मौत हो जाने के बाद महिला की शादी आरोपी के साथ हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है| उसने अपना जुर्म कुबूल किया। उसने बताया कि उसने पत्नी को इसलिए मारा क्योंकि पिछले 15 दिनों से उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था।
बच्चों के जिन्दा फेंका नहर में
इसके बाद पुलिस ने आरोपी से बच्चों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने अपने तीन नाबालिग बच्चों को नहर में जिंदा फेंक दिया है। फिलहाल अभी तक बच्चों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।