Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

यास चक्रवात के मद्देनजर रेलवे ने रद्द की 25 ट्रेनें, IMD ने जारी किया अलर्ट


ताऊते चक्रवात तूफान के बाद भारत में 'यास' चक्रवात तबाही मचाने के लिए आ रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर मंडरा रहे चक्रवात तूफान यास के खतरे को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने 24 मई से 29 मई के बीच 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी और रद्द की गई ट्रेनों की सूची भी साझा की। बता दें कि रेलवे ने कहा कि यास चक्रवात के चलते यह कदम उठाया गया है।






https://twitter.com/ani_digital/status/1396629493389791236




24 मई से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल





ट्रेन नंबरट्रेन का नामतिथि
02510गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट24 और 25 मई
05228मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर24 मई
02643एर्णाकुलम-पटना24 और 25 मई
05930न्यू तिनसुकिया-तामब्रम24 मई
02254भागलपुर-यशवंतपुर26 मई
02376जसीडीह-तामब्रम26 मई
02507त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर25 मई
02552कामख्या-यशवंतपुर26 मई
02611एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी26 मई
08419पुरी-जयनगर27 मई
08450पटना जंक्शन-पुरी25 मई
02249केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया25 मई
02509बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी27 और 28 मई
02508सिलचर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल27 मई
05929तामब्रम-न्यू तिनसुकिया27 मई
02250न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु सिटी28 मई
02551यशवंतपुर-कामख्या29 मई
02612न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल28 मई
02644पटना-एर्णाकुलम27 और 28 मई
02516अगरतला-बेंगलुरु कैंट25 मई
02515बेंगलुरु कैंट-अगरतला25 मई
02253यशवंतपुर-भागलपुर29 मई
06578-गुवाहाटी-यशवंतपुर24 मई
07029गुवाहाटी-सिकंदराबाद26 मई
02375तामब्रम-जसीडीह29 मई




बता दें कि PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को चक्रवात यास को लेकर एक बैठक भी की थी। चक्रवात यास के मद्देनजर पीएम मोदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ निकट समन्वय में काम करने का निर्देश दिया है। भारत में 'यास' चक्रवात के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बचाव और राहत टीमों को वायुमार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है और रक्षा विमानों तथा नौसैनिक पोतों को सतर्क रखने को कहा गया है।





ताऊते के बाद ये साइक्लोन दे सकता है जल्द दस्तक, इन क्षेत्रों में मचा सकता है जमकर तबाही





भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों को पार करेगा। उन्होंने कहा कि दबाव वाले क्षेत्रों का सोमवार तक चक्रवाती तूफान यास में बदलने की संभावना है। यास के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इससे एक सप्ताह पहले ही पश्चिमी तट पर आया 'तौकते' चक्रवात बर्बादी की दास्तान छोड़ गया है।





कोरोना की दूसरी लहर में 270 डॉक्टरों की गई जान, जानिए किस राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौतें





भारतीय वायुसेना ने चक्रवात 'यास' से उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियों के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से निपटने के लिए सरकार द्वारा कई उपायों की शुरुआत करने के बीच वायुसेना ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 21 टन राहत सामग्री और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 334 कर्मियों को हवाई मार्ग से कोलकाता और पोर्ट ब्लेयर पहुंचाया। वहीं नौसेना ने कहा है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौजूदा संसाधनों को बढ़ाने के लिए आठ बाढ़ राहत बचाव टीमों और चार गोताखोर टीमों को तैनात किया गया है। नौसेना के चार जहाजों को मानवीय मदद और आपदा राहत सामग्री और मेडिकल टीमों के साथ तैयार रखा गया है।





IMD ने चक्रवात को लेकर दी चेतावनी





IMD के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा, दबाव वाले क्षेत्र के उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान और इसके अगले 24 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और मजबूत होगा और 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा तटों के समीप उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा।उन्होंने बताया, 26 मई की शाम तक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल पार करने की संभावना है।





मछुआरों को चेतावनी जारी





तूफान के खतरे को देखते हुए मछुआरों को भी चेतावनी जारी कर दी गई है। तमाम मछुआरों से समुद्र में ना जाने और किनारे पर रहने के लिए कहा जा रहा है। इससे पहले पश्चिम बंगाल ने अम्फान तूफान से भारी तबाही का मंजर देख रखा है। उस एक तूफान की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और करोड़ों का नुकसान हुआ था।





इस बार ओमान ने दिया चक्रवात का नाम





अगर यह चक्रवात तूफान बनता है तो इसका नाम यास Yaas होगा। यास नाम इस बार ओमान ने वहां की स्थानीय बोली के आधार पर दी है। बता दें कि ताऊते ने देशभर के कई राज्यों में जमकर उत्पात मचाया है। अब देखना होगा की तूफान यास का प्रभाव कितना घातक होगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.