Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में 2 से 8 % के बीच पहुंची पॉजिटिविटी दर


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से पॉजिटिविटी दर में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है। अभी प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 5.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले दो महीने के दौरान यह संक्रमण का सबसे निम्न दर है। पिछली बार 24 मार्च को पॉजिटिविटी दर 5.64 प्रतिशत थी। अभी प्रदेश के 28 में से 25 जिलों में संक्रमण की दर दो प्रतिशत से आठ प्रतिशत के बीच है।





कांग्रेस नेता अंकित की गिरफ्तारी और पार्टी से निष्कासन के लिए साहू समाज के लीडर लामबंद





बीते 24 मई को कांकेर, नारायणपुर और सुकमा जिले में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत रही है। दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम और सुकमा में अभी पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत, कोरबा और सरगुजा में 4 प्रतिशत, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर में 5 प्रतिशत, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, मुंगेली, बस्तर और दंतेवाड़ा में 6 प्रतिशत, कोंडागांव में 7 प्रतिशत और गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया और बलरामपुर-रामानुजगंज में 8 प्रतिशत है।





24 मई को कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड





कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 24 मई को रिकॉर्ड 74 हजार 584 सैंपलों की जांच की गई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। 24 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 11292, रायपुर संभाग के पांच जिलों में दस हजार 992, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 16 हजार 442, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 24 हजार 260 और बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 598 सैंपलों की जांच की गई है।





लगातार बढ़ा रही सैंपल जांच की संख्या





प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते मार्च महीने में रोजाना औसत 30 हजार 501 सैंपलों की जांच की जा रही थी। मई महीने के शुरूआती 24 दिनों में प्रतिदिन औसत 62 हजार 249 सैंपलों की जांच की गई है जो मार्च की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। बीते हफ्ते (18 मई से 24 मई) प्रदेश भर में कुल चार लाख 63 हजार 907 सैंपलों की जांच की गई है। इस दौरान रोजाना औसत 66 हजार 272 सैंपलों की जांच की गई।





सैंपल जांच में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर में भी आगे





प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच में भी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर से बहुत आगे है। यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन औसत 2573 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1520 है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.