Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11,825 नए केस, 154 मरीजों की मौत


छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए केस सामने आए हैं। जबकि 154 लोगों की मौत हो गई है। वहीं रविवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1 लाख 20 हजार 036 पहुंच गई है।









बीते 1 महीने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अच्छी बात यह है कि, कोरोना जैसे महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर वापस लौट रहे हैं। रविवार को भी प्रदेशभर में कुल 12,168 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे।





रायपुर में 1,011 नए केस, 32 की मौत





वहीं राजधानी रायपुर में रविवार को 1,011 नए मरीज मिले हैं। जबकि 32 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बता दें कि रायपुर में लॉकडाउन को 6 मई तक बढ़ा दिया गया है। राजधानी में पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे 26 तक दोबारा बढ़ाया गया था। वहीं इसे तीसरी बार बढ़ाकर 6 मई तक कर दिया गया है।









कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां लंबा लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच राजधानी में सुधार भी देखने को मिल रहा है। रायपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है और मरीज बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।





खुशख़बरी : छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक





दुर्ग के हालात





वहीं दुर्ग में भी रविवार को 794 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 03 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में भी 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। बता दें कि सबसे पहले दुर्ग जिले में ही लॉकडाउन लगाया गया था।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





  • छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 56 हजार 427 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 154 कोरोना मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 9,009 मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में रविवार को 12,168 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 27 हजार 051 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में 1 लाख 20 हजार 036 एक्टिव केस




जिलेवार कोरोना के आंकड़े





  • रायपुर से 1,011 मरीज
  • बिलासपुर से 1086 मरीज
  • दुर्ग से 794 मरीज
  • राजनांदगांव से 527 मरीज
  • बालोद से 297 मरीज
  • बेमेतरा से 139 मरीज
  • कवर्धा से 198 मरीज
  • धमतरी से 202 मरीज
  • बलौदाबाजार से 596 मरीज
  • महासमुंद से 505 मरीज
  • गरियाबंद से 364 मरीज
  • रायगढ़ से 825 मरीज
  • कोरबा से 900 मरीज
  • जांजगीर-चांपा से 955 मरीज
  • मुंगेली से 479 मरीज
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 268 मरीज
  • सरगुजा से 479 मरीज
  • कोरिया से 359 मरीज
  • सूरजपुर से 295 मरीज
  • बलरामपुर से 226 मरीज
  • जशपुर से 512 मरीज
  • बस्तर से 89 मरीज
  • कोंडागांव से 207 मरीज
  • दंतेवाड़ा से 66 मरीज
  • सुकमा से 27 मरीज
  • कांकेर से 373 मरीज
  • नारायणपुर से 14 मरीज
  • बीजापुर से 30 मरीज
  • अन्य राज्य से 02 मरीज




लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं राजधानी रायपुर सहित पूरे 28 जिलों में लॉकडाउन को 5 से 6 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है।





लोगों से एक अपील





बता दें कि कुछ हफ्तों से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है। यही कारण है कि कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हालांकि कुछ दिनों से मामले भी कम आने लगे है। इसीलिए मीडिया24मीडिया आपसे अपील करता है कि सभी मास्क और कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का भी कड़ाई से पालन करें।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.