अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 (Abujhmad Peace Half Marathon) के प्रमोशन और मैराथन में जिले के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से नारायणपुर में 20 और 21 फरवरी को मावा नारायणपुर-युवा नारायणपुर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से नगर सहित अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण युवक-युवतियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021: 25 फरवरी तक करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
जिले के स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताएं होगी। कार्यक्रम को दो वर्गो में बांटा गया है, जिसमें पहले वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे और दूसरे वर्ग में ओपन कैटेगरी रखी गयी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नारायणपुर के आडिटोरियम में सुबह 11 बजे से किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
आप भी करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
गौरतलब है कि अबूझमाड़ में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 (Abujhmad Peace Half Marathon) का आयोजन 27 फरवरी 2021 को किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए प्रदेश के जिलों दूसरे राज्यों और केन्या के धावकों सहित लगभग 7000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 25 फरवरी तक वेबसाइट http://www.abujhmadmarathon2021.com में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- पुलिस उत्पीड़न के कारण आत्महत्या मामले में सुनवाई, HC ने DGP सहित कई पुलिस अधिकारियों को मांगा जवाब
मैराथन में भाग लेने के लिए बाहर से आने वाले धावकों के रूकने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। मैराथन दौड़ में महिला और पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। प्रथम पुरस्कार 1 लाख 21 हजार, द्वितीय 61 हजार, तृतीय 31 हजार, चतुर्थ 21 हजार और पंचम पुरस्कार 11 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही छठवें से दसवें नंबर पर आने वाले महिला और पुरूष धावकों को 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार नारायणपुर जिले के महिला और पुरूष 10-10 धावकों को 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल पृथक से प्रदान किया जाएगा।
अबुझमाड़ पीस मैराथन (Abujhmad Peace Half Marathon) के लिए प्रोत्साहन दौड़
नारायणपुर में 27 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले अबुझमाड़ पीस मैराथन (Abujhmad Peace Half Marathon) को प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार 21 फरवरी को प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह प्रोत्साहन दौड़ सुबह 6.30 बजे से हाता ग्राउंड से प्रारंभ होगी। यह दौड़ चांदनी चौक, शहीद पार्क, कोतवाली चौक, गुरु नानक चौक, संजय बाजार, गुरु गोविंद सिंह, कलेक्टोरेट रोड, चांदनी चौक से होते हुए हाता ग्राउंड में पूरी होगी