Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : पुणे से हावड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कल से


रायपुर. कोरोनाकाल के 10 महीना बाद रायपुर जंक्शन से पुणे और हावड़ा के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने 14 फरवरी से चलाने की घोषणा की है।





गाडी संख्या 02279 पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 फ रवरी से एवं गाडी संख्या 02280 हावड़ा से पुणे के लिए 16 फ रवरी से चलेगी। यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलेगी। जो दौड़, बेलापुर, कोपरगांव, जलगांव, मल्कापुर, शेगांव, भंडारारोड, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, ब्रजराजनगर, चक्रधरपुर सहित अनेक स्टेशनों रुकते हुए चलेगी। इस गाडी में 2 एसएलआर, 3 सामान्य, 6 एसी थ्री टीयर, 2 एसी टू, 10 शयनयान, 1 पेंट्रीकार सहित 24 कोच रहेगा। पुणे से चलकर ट्रेन 2 बजे दुर्ग स्टेशन और 2.40 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी और हावड़ा तरफ यह ट्रेन सुबह 10.50 बजे रायपुर आएगी और 11.40 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। सभी स्टेशनों में सिर्फ 5 मिनट का स्टॉपेज घोषित किया गया है।





पांच स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया गया
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली दुर्ग-छपरा स्पेशल, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक स्पेशल में 13 से 16 फरवरी एवं दुर्ग-कानपुर बेतवा स्पेशल में 16 फरवरी को, बिलासपुर-भगत की कोठी में 15 व 16 फरवरी एवं बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल में 13 फरवरी को एक-एक अस्थायी अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर चलाया जा रहा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.