Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

इस महिला के पेट से निकला 5 किलो वजनी गोला, पढ़िए पूरी खबर


बलौदाबाजार। बलौदाबाजार नगर मे स्थित चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल मे पिछले दिनों ग्राम मटिया की रहने वाली महिला नंदकुमारी के पेट का ऑपरेशन कर चिकित्सकों द्वारा लगभग साढे पांच किलो वजनी और 23 सेमी लंबा और 13 सेमी चौड़ा गोला निकाला गया। महिला पिछले 2 महीने से पेट दर्द एवं भारीपन से परेशान थी जिसे देखते हुए महिला के परिजनों द्वारा उसे बलौदाबाजार के निजी डायग्नॉस्टिक सेंटर मे सोनोग्राफी करके ओवेरियन शिष्ट होना बताया गया।









मरीज के परिजन उसे रायपुर के दो-तीन बड़े अस्पतालों मे ले गए, जहां बीमारी को जटिल और जान का खतरा होने की आशंका चिकित्सकों द्वारा व्यक्त की गई। जिससे परेशान होकर परिजन महिला को घर ले आए. घर आने के बाद किसी परिचित द्वारा उसे चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार मे दिखाने की सलाह दी गई। मरीज के परिजन सभी रिपोर्ट के साथ अस्पताल के संचालक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नितिन तिवारी से मिले।





महीने में तीसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के रेट, आज से लागू हुई नयी कीमतें, जानिए रेट





मरीज के बीमारी की गंभीरता और उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत आयुष्मान योजना से डॉ. नितिन तिवारी ऑपरेशन को तैयार हो गए और ऑपरेशन बड़ा होने की वजह से दूसरे दिन पूरी जांच एवं तैयारी के साथ महिला का सघन ऑपरेशन वरिष्ठ सर्जन डा.प्रमोद तिवारी की देखरेख मे लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नितिन तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा गीतिका शंकर तिवारी, निश्चेतना विशेषज्ञ डा योगेन्द्र पहारे एवं चंदा देवी तिवारी हास्पिटल की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया।





मरीज अब पूर्णत: राहत महसूस कर रही है। ज्ञात हो की जिले के एकमात्र सुपर स्पेशलिटी 80 बिस्तरीय चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार मे मरीजों को कम खर्च एवं सभी सरकारी योजनाओं के साथ सभी सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.