Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सड़क सुरक्षा माह का समापन : उत्कृष्ट योगदान देने वालों का हुआ सम्मान, मीडिया24मीडिया की पत्रिका 'अपन रद्दा' का हुआ विमोचन

Document Thumbnail

महासमुन्द। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जनजागरूकता अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चला। इस अभियान का आज समापन समारोह यातायात शाखा महासमुन्द में आयोजित हुआ। समारोह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विशिष्ट कार्य करने और विभिन्न स्पर्धाओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।









महीने भर सक्रिय भूमिका निभाने वाले यातायात पुलिस के अधिकारी जवानों का समापन समारोह में सम्मान किया गया। इसके अलावा चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





महासमुन्द जिला पुलिस के संयोजन में यातायात शाखा, बरोंडा चौक महासमुंद प्रांगण में समापन समारोह आयोजित हुआ।





सब सुरक्षित रहें, सब खुशहाल रहें






मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर थे। उन्होंने कहा कि हमारे धर्मग्रंथों में भी मानव जीवन को बहुत दुर्लभ योनी माना जाता है। इसलिए इसे खतरे में नहीं डालना चाहिए। यातायात नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें, अपनों को भी सुरक्षित रखें और सभ्य समाज निर्माण में योगदान दें।





देखें VIDEO- इस दुल्हन का डांस देखना पड़ा महंगा, अचानक आई तेज रफ्तार कार और बदल गया नज़ारा





एसडीएम सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा माह संपंन्न हुआ है। जागरूकता अभियान सतत चलने वाली प्रक्रिया है। सड़क सुरक्षा कानून का पालन हमें हमेशा करना है। जिससे सड़क हादसों में कमी लाया जा सके।









गांव-शहर सब जगह चला अभियान






सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के ग्रामीण अंचल, शहरी क्षेत्र के लोगों को अंजोर रथ के माध्यम से बारी-बारी से तथा थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया। यातायात नियमों के पालन करने, डायल 112 की सहायता लेने एवं साइबर अपराध से बचाव संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।









पुलिस अधीक्षक महासमुंद की अध्यक्षता में आयोजित आज के समापन समारोह में कोसरंगी गुरुकुल आश्रम के बच्चो द्वारा दीप नृत्य, योगाभ्यास और यातायात जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। यातायात जागरूकता पर तैयार की गई रंगोली, चित्रकला का अवलोकन पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने किया । इसके अलावा निबन्ध लेखन का भी आयोजन हुआ। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।









VI लाया है अपने Users के लिए नया प्लान, अब रात भर मिलेगा हाईस्पीड डेटा लेकिन….





कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू, एसडीएम महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीओपी पिथौरा श्री पुपलेस कुमार, एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेस सिंह, प्रभारी एसडीओपी महासमुंद सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी एवं अजाक के थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी दीपेश जायसवाल, आरटीओ इंसपेक्टर रामजी दीवान, प्रेस क्लब महासमुन्द अध्यक्ष आनंदराम साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन रूपेश तिवारी और आभार प्रदर्शन एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने किया।










'अपन रद्दा' का लोकार्पण और वितरण









इस अवसर पर मीडिया24मीडिया की विशेषांक पत्रिका 'अपन रद्दा' का लोकार्पण और वितरण किया गया। वरिष्ठ पत्रकार आनंद राम साहू, अशोक कुमार साहू और उनकी टीम द्वारा इसका प्रकाशन कराया गया है। यातायात जागरूकता नियम और संदेशपरक प्रकाशित पत्रिका 'अपन रद्दा' का विमोचन राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन अनुसुइया उईके द्वारा आज दोपहर में किया गया। इस पत्रिका का राजभवन रायपुर में विमोचन हुआ।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.