रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। इसलिए अब प्रशासन यहां कुछ छूट देने के मूड में नजर आ रहा है। ऐसे में उन संस्थानों को भी धीरे-धीरे खोलने का आदेश जारी किया जाने लगा है, जो महीनों से बंद पड़े थे। रायपुर कलेक्टर ने राजधानी में अब वाटर पार्क और स्वीमिंग पुल (Water park open in Raipur) को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि स्वीमिंग पुल और वाटर स्पोर्ट्स के लिए कड़े नियम लागू किये गये हैं।
Chhattiagarh Weather Update – छत्तीसगढ़ में आज बारिश के साथ बढ़ सकती है ठंड, और कम हो सकता है पारा
लेकिन करना होगा इन नियमों का पालन (Rule for Water Park Entry)
सिर्फ क्षमता से सिर्फ 50 फीसदी लोग ही अब स्वामिंग पुल या वाटर स्पोर्ट्स पार्क (Water park open in Raipur) में जा सकेंगे। सीसीटीवी लगाने, सामान का आदान प्रदान ना करने, गुटखा खाकर नहीं थूकने जैसे 15 शर्तों को जोड़ा गया है।
