Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 10वीं -12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न में इस बार होगा बड़ा बदलाव, अब 32 की जगह मिलेंगे 20 पेजेस, पढ़िए पूरे बदलाव


रायपुर. छत्तीसगढ़ में इस बार 10वीं-12वीं (Chhattisgarh Board Exam pattern change) की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार उत्तर पुस्तिका का पैटर्न बदला जाएगा। मेन उत्तर पुस्तिका 16 से 20 पन्ने की होगी। पूरक उत्तर पुस्तिका 8 पन्नों की होगी। जिसमे पहले से स्टूडेंट्स का नाम नहीं होगा। साथ ही छात्रों को अलग से सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका दी जाएगी।





छत्तीसगढ़ : पटरी पर दौड़ी अब सभी 12 स्पेशल लोकल ट्रेन





अब 32 की जगह मिलेंगे 20 पन्ने





पिछले साल की बात करें तो 32 बीच का उत्तर पुस्तिका दिया जाता था। पूरक उत्तरपुस्तिका का प्रावधान (Chhattisgarh Board Exam pattern change) ख़त्म कर दिया गया था। अब बीस पेज का उत्तर पुस्तिका दिया जाएगा तो उत्तर पुस्तिका फूल होने पर विद्यार्थी सप्लीमेंट्री ले सकते हैं





मिलेगी कॉलम वाली उत्तर पुस्तिका





10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (Chhattisgarh board exam 2021) में पहले 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उसमें पहले से ही छात्रों के नाम, रोल नंबर और विषय लिखा होता था। इस बार केवल कॉलम बनाकर उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। डेटा बेस देर से तैयार होने के कारण बदलाव किया गया।





Sidhi Bus Accident Update- हादसे में अब तक 42 लोगों के शव बरामद, CM के साथ PM ने किया मुआवजे का ऐलान, मिलेंगे 7-7 लाख रूपए





कोरोना काल के कारण बदलाव





माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Education update) सचिव वी के गोयल ने बताया कि इस बार उत्तर पुस्तिका की फॉर्मेट में बदलाव किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना काल के मद्देनज़र की उत्तरपुस्तिका फ़ॉर्मेट तैयार नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से फार्मेट बदला जा रहा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.