Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना वैक्सीन को लेकर ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन, टीके न लगवाएं अगर आप…

Document Thumbnail

कर्नाटक और उत्तरप्रदेश में दो स्वास्थ्यकर्मी की मौत और लगभग 580 लोगों के ऊपर वैक्सीन का गलत प्रभाव पाए जाने के बाद कोरोना वैक्सीन को लेकर अब नई गाइड लाइन (Covid Vaccination new Guidelines) जारी की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि अबतक लगभग 4 लाख लोगों को टीका लगया जा चुका है । प्रतिकूल प्रभावों से बचने लोगों को कुछ निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।





वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने एक फ़ैक्टशीट जारी किया है उसमें बताया गया है कि किसी बीमारी की वजह से यदि इम्युनिटी कमजोर है या कुछ ऐसी दवाएं ले रहे हैं, जिससे इम्युनिटी प्रभावित होती है तो आपको कोवैक्सीन (covid 19 vaccine) नहीं लगवाना है। इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि अगर आप इम्युनोडेफिशिएंसी से ग्रस्त हैं या इम्युनिटी सप्रैशन  (Immunity Suppression) पर हैं, यानी आप किसी अन्य ट्रीटमेंट के लिए इम्युनिटी कम कर रहे हैं तो कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं लेकिम अब ऐसे लोगों को कोवैक्सीन न लगवाने की बात कही गई है।





इसके अलावा यह भी कहा गया है कि यदि किसी को पहले से कोई बीमारी हो और रेगुलर दावा लिया जा रहा है तो इससे डॉक्टर को अवगत कराने के बाद ही टीका लिया जाना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बाद ही वैक्सीन लिया जा सकता है।





इन्हें फिलहाल टीका लगवाने से बचने के सलाह दी गई है- (Covid Vaccination new Guidelines)





  • जिसे एलर्जी की शिकायत है
  • जिसे बुखार हो
  • ब्लीडिंग डिसऑर्डर की शिकायत या खून पतला करने की दवा लेने वाले
  • गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाएं
  • गंभीर स्वास्थ समस्या वाले रोगी




दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर आंदोलन कर रहे किसान खालिस्तानी : BJP प्रदेश अध्यक्ष


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.