दैनिक राशिफल (Horoscope 22 January 2021)
हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है और उसी के अनुसार उसके जीवन में परिवर्तन होते रहते है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। आज 22 जनवरी (Horoscope 22 January 2021) के दिन जानिए आपकी राशि के अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा। जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का हल आपके राशि के अनुरूप समाधान करके ठीक किया जा सकता है।
मेष राशि (Aries)
मन पसन्द इच्छित भोजन का आनन्द मिलने का योग है। आपको सुस्वादु मनचाहा भोजन, सुविधापूर्वक उपलब्ध होगा। आपको शारीरिक सुख-साधन, उत्तम वस्त्र व सुगंध तथा अन्य इच्छित सांसारिक वस्तुएं मिलेंगी। इस समय सर्वोत्तम मित्र व परिचित मिलेंगे। आपके पारिवारिक जीवन में भी आम दिनों की तुलना में अधिक आनन्द होगा। प्रेम या दाम्पत्य जीवन में आप अपने साथी के प्रेम में वृद्धि की आशा कर सकते हैं ।
वृष राशि (Taurus)
आर्थिक दृष्टि से यह समय कठिनाइयों से परिपूर्ण है । खर्चे बढ़ेंगे। अपनी धन सम्पदा का ध्यान रखें, अपव्यय से बचें । अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति विशेष सचेत रहें| संभव है आपको मनवांछित फल न मिले। स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है । मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं ।
मिथुन राशि (Gemini)
यह समय आपको अधिक धन उपार्जन व सम्पत्ति अर्जित करने में सहायक होगा । आपको लेनदारी या उधर दी गयी धनराशि भी प्राप्त हो सकती है । व्यक्तिगत रुप से यह समय आपको प्रसन्नता, सुख व विपरीत लिंग वाले व्यक्तियों के साथ आनन्ददायक है । परिवार के सदस्यों का मेलमिलाप होगा | पुराने मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं ।
कर्क राशि (Cancer)
यह माह का अच्छा समय है । यह समय इच्छापूर्त्ति, लक्ष्यप्राप्ति का है | सांसारिक व भौतिक सुख प्राप्त होंगे|। आप कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं तो यही उपयुक्त समय है क्योंकि इसमें सफलता निश्चित है । इस काल के अनुकूल होने के कारण आप व आपका परिवार सामान्य रुप से सुखी रहेंगे । यह समय आपके कार्यस्थल के लिए भी शुभ है । आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं ।
सिंह राशि (Leo)
आपको अपने व्यापार अथवा कार्यालय में साधारण दिनों से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है ।स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें । अनिद्रा की स्थिति किनही कारणो से भी हो सकती है। मानसिक रुप से आप थकान महसूस कर सकते हैं |अकर्मण्यता या आलस्य भी आप पर हावी हो सकता है । आप किसी धार्मिक अनुष्ठान अथवा दान जैसा पुण्य कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं ।
कन्या राशि (Virgo)
असुविधा,असहयोग,समन्वयहीन,अपेक्षा के विपरीत स्थिति का समय है | किसी अनुकूल,अपेक्षित,शुभ समाचार की आशा मत कीजिए । सूचना भी सत्यता से परे हो सकती हैं |यह रोजमर्रा के जीवन में परेशानियों व बाधाओं का दिन है । आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है । आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है।
7th Pay Commission- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डबल खुशी, अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ आएगी सैलरी
तुला राशि (Libra)
सकारात्मक परिवर्तन होंगे। यह समय सुख व कार्यों में सफलता का द्योतक है। आर्थिक दृष्टि से भी यह समय आपके लिए शुभ है। अटका हुआ पैसा पुन: प्राप्त हो सकता है। आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सहायक होगी। प्रेम या नए मित्र, मित्र बनाने हेतु यह समय अनुकूल है ।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
प्राथमिकता के आधार पर कार्य करिए क्योंकि सफलता की संभावना प्रबल हैं । यह समय आपके लिए आपके हिस्से की प्रतिष्ठा व पहचान पाने का हो सकता है । आप शत्रुओं पर विजय पाएँगे |नए मित्र भी बनाएँगे| मित्रों से सहयोग मिलेगा | प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा| व्यापर में लाभ होगा |शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी |
धनु राशि (Sagittarius)
कुछ मिले- जुले,सुख-दुख,सफलता-असफलता के परिणाम का दिन है । व्यापार मे लाभप्रद लेन-देन सम्पन्न करने में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं । यात्रा हेतु हरी झंडी मिलने से पहले आपको कुछ बाधाएं पार करनी होंगी । अपने कार्य इच्छानुसार पूरे न कर पाने के कारण आप मानसिक रुप से अशांत खिन्न रहने की तुलना मे पूर्व जन्म कृत स्व कर्म का भोग मान कर धैर्य रखिए ।
मकर राशि (Capricon)
यह मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित नकारात्मक परिणामों का सूचक है। परिवार के किसी सदस्य अथवा सम्बन्धी के स्वास्थ्य पर व्यय या व्यस्तता का कारण बन सकता है । मानसिक रुप से आप अशांत व आस-पास के व्यक्तियों के व्यवहार के प्रति असंतुष्ट,अप्रसन्न या सशंकित रह सकते हैं । आप विवाद,विषाद, चिंता ,तनाव व मानसिक संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें |
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा की गोचर गति लक्ष्यों की प्राप्ति व प्रयासों में सफलता दर्शा रही है। आपकी ख्याति एवं यश,प्रतिष्ठा वृद्धि का समय हैं । यह दिन धन की दृष्टि से भी सौभाग्यपूर्ण है । बकाया राशि की प्राप्ति, या व्यवसाय मे धन की प्राप्ति होने के योग हैं | प्रयास के परिणाम अपेक्षा के अनुकूल ही रहेंगे |आर्थिक लाभ की आप आशा कर सकते हैं ।
मीन राशि (Pisces)
विशेष रुप से धन की हानि ,व्यय या विनियोजन के योग है । अपने व्यय पर विशेष ध्यान देने रखें ।आप लोगों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें । इन दिनों आप कोई परामर्श,बीच वचाव या विवाद में भी न पड़ें | व्यर्थ में झगड़े की संभावना है | असावधानी अहम को ठेस पहुँचा सकती है । कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं | आप अविचलित रहें ,क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी ।