रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा भक्ति संतशिरोमणी तेलिन दाई राजिम माता की जयंती बहुत ही उल्लास के साथ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष-अर्जुन हिरवानी के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने पूर्ण नशा बंदी के लिए समाज के लोगों से आह्वान किया और छत्तीसगढ़ शासन के सामने पूर्ण नशा बंदी के साथ निम्न मांगों को रखा ।
- प्रदेश साहू संघ के लिए नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन।
- फिंगेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का नाम भक्त माता कर्मा के नाम पर हो।
- राजिम क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय निर्माण और स्थान खाली हो तो उसे राजिम माता के नाम से किया जाए।
- पूर्व शासन काल मे राजिम में धर्मशाला अधूरा निर्माण को पूरा करने के लिए 50 लाख की मांग की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी उपस्थित रहे। जिन्होंने राजिम मेला व शोध संस्थान के लिए 5 एकड़ अलग से स्थान बनाने मांग को पूरा किया और छत्तीसगढ़ के संस्कृति को बढ़ावा देना और पशुघन, कृषि के साथ शिक्षा को महत्व देकर फिर उत्थान करने समाज से आह्वान किया ।
गृह मंत्री ने की ये अपील
प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ शासन के लोकनिर्माण व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति की सहायता और सहयोग करने की अपील की।
तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोती लाल साहू जी ने स्वयं के विवेक से अपने समाज, परिवार को सही दिशा में ले जाने और स्वरोजगार को अपना कर अपने जीवन में अच्छा रास्ता में चलने और भाईचारा का भावना लेकर आगे चलने का संदेश समाज को दिया। राजिम जयंती के अवसर पर रायपुर संभाग युवा-प्रकोष्ठ द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो साहू युवा बन्धुओ ने शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व रक्तदान भी किया।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
कर्यक्रम में अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू, बिलासपुर सांसद- अरुण साव, पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, श्रीमति-रजना दीपेंद्र साहू, संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंलता साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शान्तनु साहू, तैलिक महासभा के महिला-प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता साहू, युवा-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष- तुलसी साव, सरिता साहू, लक्ष्मी साहू, चित्रलेखा साहू, साधना साहू, सत्य प्रकाश साहू महामंत्री-प्रवीण साहू, सनद (बंटी) साहू, टहल राम साहू, बृजेश साहू, कोषाध्यक्ष-श्री हनुमंत साहू, न्याय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष- आनंद राम साहू, सँयुक्त सचिव- गोपी साहू, युवा-प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, चुनेंद्र साहू, जयंत साहू, महिला-प्रकोष्ठ की संयोजिका- श्रीमति-यामिनी साहू, जिला रायपुर राजिम माता समिति के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, अध्यक्ष- मेघराज साहू, देवनाथ साहू,रायपुर ग्रामीण उपस्थित रहे |
पढ़ें: 7 जनवरी को राजिम जयंती महोत्सव, प्रदेशभर से शामिल होंगे साहू समाज
इसके साथ ही गरियाबंद अध्यक्ष-भुनेश्वर साहू, महासमुंद जिला अध्यक्ष-धरम साहू, राजनंदगांव जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, धमतरी जिला अध्यक्ष-दया राम साहू, शीतल साहू कवर्धा, जोखन साहू सूरजपुर, राम साय गुप्ता, बलरामपुर, श्रीमति-लक्ष्मी साहू, श्रीमति-सविता साहू, प्रदेश संघ के युवा-प्रकोष्ठ के संयोज- ओम प्रकाश साहू, संभाग अध्यक्ष-प्यारे लाल साहू, पूर्व युवा-प्रकोष्ठ संयोजक-सुरजीत साहू, पूर्व सँयुक्त सचिव कृष्णकांत साहू, पवन साहू सहित पूरे 29 जिले से हजारों सामाजिक स्वजातीय भाई-बहन कार्यक्रम में उपस्थित हो कर माता संतशिरोमणी माता राजिम जयंती में सम्मिलित थे। उक्त जानकारी मीडिया-प्रकोष्ठ के पवन साहू ने दी।