यातायात नियमों के पालन (Compliance with traffic rules) के लिए जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (National Road Safety Month) का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 18 जनवरी से शुरू हुआ यह अभियान एक माह का है, जो 17 फरवरी तक चलेगा। इसके पहले के सालों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था। वहीं इस साल इसकी अवधि में बढ़ोतरी की गई है, ताकि जन मानस में यातायात नियमों के प्रति ज्यादा सजगता(Women awareness Bike Rally) आ सके।
यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने चौक-चौराहों पर दी जा रही हिदायतें
वहीं 24 जनवरी को बालिका दिवस के अवसर पर बिलासपुर की युवतियों ने विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली (Women awareness Bike Rally)का आयोजन किया। रैली को पुरे शहर में भ्रमण कराया गया। साथ ही हेलमेट जागरूकता का संदेश दिया गया। यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर अरपा रिवर व्यू से पूरे शहर भर रैली निकाली गई। बिलासपुर पुलिस के तत्वाधान मेंरैली का आयोजन किया गया था। सैकड़ों युवतियां रैली को सफल बनाने में मदद की।
रैली (Women awareness Bike Rally)में भारी संख्या में महिलाएं थी शामिल
रैली में शामिल सभी युवतियों को 'ट्रैफिक मितान' संबंधी टैग लगाया गया। रैली को अरपा रिवर व्यू से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवतियां ड्रेस कोड के साथ सफेद रंग की टी शर्ट, सलवार सूट और हेलमेट पहनकर रैली में शामिल हुई। रैली में मास्क भी अनिवार्य रहा। रैली रिवर व्यू से सरकंडा नया पुल से गुजरी। राजकिशोर नगर, गुरु नानक चौक, रेलवे परिक्षेत्र, तारबाहर, लिंक रोड और पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी में समाप्त की गई।
प्रशंसा पत्र देकर युवतियों को किया गया सम्मानित(Women awareness Bike Rally)
बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रैली में शामिल युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया। बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया। बेलतरा में यातायात की टीम और रतनपुर पुलिस हेलमेट जागरूकता रैली निकालेगी।
यह भी पढ़ें: – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जानें क्या है नया सड़क सुरक्षा कानून , नहीं तो भरना पड़ सकता है मोटा जुर्माना
कई संस्था की महिलाओं ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, डीएसपी सृष्टि चंद्राकर निमिषा पांडेय, ललिता मेहर, स्नेहिल साहू, एनजीओ की महिला सदस्य, एनएसएस ,एनसीसीसीनियर डिवीजन की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: गाड़ी चलाते समय इन नियमों का करें पालन
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत वाहन चालकों को चौक-चौराहों पर माइक से अनाउन्स कर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायतें दी जा रही है। इसके साथ ही यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर, पम्पलेट के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक
बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस साल 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है। सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक अलग-अलग सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा।