Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राज्यपाल रायपुर तो सीएम जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण, देखें सूची


रायपुर: मंगलवार को देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. जिसे लेकर सारी तैयारियां(Republic Day Flag Hosting) पूरी हो गई है. प्रदेश में भी समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.





कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार इस बार का गणतंत्र दिवस सादगी के साथ गणतंत्र दिवस मनाने जा रही है. राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची भी जारी कर दी है. जिसके मुताबिक बस्तर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. सीएम गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए बस्तर में मौजूद हैं.





खुलेआम नाबालिगों को पिला रहे थे हुक्का, मैनेजर पर केस दर्ज





वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके रायपुर में ध्वजारोहण करेंगी. इसके साथ ही कोरोना काल में विशेष काम करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा.





जानिए कौन कहां करेगा ध्वजारोहण(Republic Day Flag Hosting)





रायपुर- राज्यपाल अनुसुइया उइके
जगदलपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बालोद- अमरजीत भगत





बलौदाबाजार-भाटापारा- टीएस सिंहदेव
बलरामपुर- यूडी मिंज
बेमेतरा- विकास उपाध्याय
बीजापुर- रेखचंद जैन
बिलासपुर- उमेश पटेल
दंतेवाड़ा- इंद्रशाह मंडावी
धमतरी- चंद्रदेव प्रसाद राय
दुर्ग- रविंद्र चौबे
गरियाबंद- विनोद सेवकलाल चंद्राकर
गौरेला-पेंड्रा-मरवही- जयसिंह अग्रवाल





जांजगीर-चांपा- चरणदास महंत
जशपुर- चिंतामणि महाराज
कबीरधाम- द्वारिकाधीश यादव
कांकेर- कवासी लखमा
कोंडगांव- कुंवर सिंह निषाद
कोरबा- प्रेमसाय सिंह
कोरिया- गुरुदयाल बंजारे
महासमुंद- ताम्रध्वज साहू
मुंगेली- शकुंतला साहू
नारायणपुर- गुरू रूद्र कुमार
रायगढ़- अनिला भेड़िया
राजनांदगांव- मोहम्मद अकबर
सुकमा- शिशुपाल सोरी
सूरजपुर- रश्मि आशीष सिं
हसरगुजा- शिवकुमार डहरिया





सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम





समारोह को ध्यान में रखते हुए सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. साथ ही जिन नेताओं को जहां ध्वजारोहण करना है. वे भी अपने-अपने जिलों के लिए रवाना हो चुके हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जगदलपुर पहुंच चुके हैं. जहां मंगलवार को वह ध्वजारोहण करेंगे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.