बलरामपुर : जिले के एक होटल में दंपति की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है । लॉज संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और लॉज के कमरे को सील कर दिया । घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 7 बजे होटल संचालक द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची, तो देखा कि महिला बेड पर मृत पड़ी है, जबकि पुरुष फांसी के फंदे पर झूलता मिला ।
पढ़ें: जयपुर में दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या
कई अनसुलझे सवाल
6 जनवरी को रिक्ता मिस्त्री अपने पति विद्युत विश्वास के साथ लॉज में पहुंची थी । मृतकों के परिवारिक सूत्रों के मुताबिक 6 जनवरी को वे रायपुर से लौटे थे । पुलिस अब इस मामले के अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है । जिसके बाद यह खुलासा हो पाएगा कि मृतक दंपति राजधानी से लौटने के बाद आखिरकार अपने घर क्यों नहीं गए और लॉज में क्यों रुके?.