Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अगर आपके स्मार्टफोन का टच भी नहीं करता काम, तो अपनाएं ये ट्रिक्स


स्मार्टफोन (Smartphone Touch Screen tricks) के इस दौर में जब अचानक आपका फ़ोन काम करना बंद कर दें तो बहुत सारी समस्याएं आ जाती है। सबसे बड़ी परेशानी तो तब होती है जब फोन या स्क्रीन टूटी भी ना हो और फिर भी काम न करें। टचस्क्रीन ठीक से काम न करे तो ये तरीके अपनाए जा सकते हैं-





रीबूट





सबसे पहला तरीका यह है कि फोन को बंद कर फिर से शुरू यानी रिबूट करें। आप इसे स्विच ऑफ कर स्टार्ट भी कर सकते हैं। यदि सॉफ्टवेयर या किसी ऐप की वजह से टचस्क्रीन में परेशानी है तो वह रिबूट करने पर दूर हो जाएगी। यदि संभव हो तो आप एक बार फोन को सेफ मोड में रिबूट करें।





स्क्रीनगार्ड हटाएं





यदि टचस्क्रीन रिबूट करने पर भी काम नहीं कर रही है तो आप फोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटाकर चेक करें। कई बार प्रोटेक्टर के स्क्रेच और रिंकल्स की वजह से भी एयर गैप बन जाते हैं।





यह भी पढ़ें- महीनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रही है महिला, 17 बार RT-PCR और 14 बार हो चुका है रैपिड एंटीजन टेस्ट, विशेषज्ञ भी हैरान





स्क्रीन लेटेंसी





कुछ थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप अपने फोन की टचस्क्रीन की लेटेंसी बढ़ा सकते हैं। टचस्क्रीन रिपेयर नाम का एंड्रॉयड एप्प आपकी इस मामले में मदद कर सकता है।





डेवलपर आप्शन





आजकल लगभग सभी लोग अपने फ़ोन में डेवलपर आप्शन का चुनाव करके रखते है लेकिन आपको यह बाटी जानकर हैरानी होगी जी इस आप्शन से कई बार आपके स्क्रीन टच में परेशानी भी आ सकती है इसलिए यदि आपको ऐसा प्रतीत होता है की आपका फ़ोन अटक कर चल रहा है या टच कुछ जगहों पर काम नहीं कर रहा है तो आप इस आप्शन को बंद कर दें





नए एप्प्लिकेशन्स





कई बार ऐसा होता है की हम नए एप्प्स को डाउनलोड (Smartphone Touch Screen tricks) कर लेते है जो हमारे फ़ोन को नुकसान पहुचा सकते है अगर आपने कोई नया एप्प्स डाउनलोड किया है और उसके बाद से ही आपके फ़ोन में टच अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो आप तुरंत उस एप्प्स को अनइनस्टॉल करले ऐसे में आपकी समस्या बढने से पहले ही खत्म हो जायेगी


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.