महासमुन्द। जनपद पंचायत महासमुन्द के अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर का उपचार के दौरान एम्स रायपुर में आज तड़के निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे। अंतिम संस्कार गृहग्राम मुड़मार उमरदा में आज पूर्वान्ह 11:00 बजे किया जाएगा। परिजनों ने शुभचिंतकों से कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए अंत्येष्टि में शरीक होने का आग्रह किया है।
कोरोना की चपेट में थे भागीरथी चंद्राकर
गौरतलब है कि सक्रिय युवा नेता को बीते कुछ दिनों पूर्व कोविड-19 संक्रमण हुआ था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली।