हाईकोर्ट में बूढ़ा तालाब की सड़क को बंद करने के मामले में याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। याचिका में कहा गया है कि बूढ़ा तालाब (Buddha Talab Raipur) स्थित सड़क को स्मार्ट सिटी रायपुर ने बंद कर दिया है। इस पर कोर्ट ने सरकार को जवाब तलब किया है।
बस्तर के इस किसान से निकले मुगल काल के सिक्के, जानिए इनकी कीमत और वजन
रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गायकवाड़ ने एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की है। याचिका में गायकवाड़ ने हाई कोर्ट से कहा है कि रायपुर के बूढ़ा तालाब की सड़क (Buddha Talab Raipur) पर आवागमन के लिए बरसों से समस्या हो रही है। स्मार्ट सिटी रायपुर ने सड़क निर्माण के लिए दोनों तरफ से सड़क को बंद कर दिया है। आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गायकवाड ने हाई कोर्ट से पहले की तरह सड़क बनवाने की अपील की है। चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की। छत्तीसगढ़ सरकार और रायपुर नगर निगम सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है। इस केस में 2 सप्ताह में जवाब मांगा गया है।