दिल्ली। बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला मामला पश्चिम बर्दवान जिले के पांडेश्वर के खुट्टाडीह इलाके की है. जहां शनिवार को पिता ने बेटी को दिल दहला देने वाली सजा दी. पढ़ाई ना करने पर पिता ने अपनी बेटी के गाल (Father punish Kids) पर गरम तवा लगा दिया और बेटे का कान इतनी तेजी से खींचा कि उसमें सूजन आ गई.
माता-पिता बच्चों के रक्षक और उनके शुभचिंतक होते हैं. कई बार शिक्षकों का बच्चों को अमानवीय तरीके से सजा देने वाले मामले सामने आते रहे हैं. ऐसे में अगर अगर पिता ही बच्चों के प्रति क्रूर हो जाए तो क्या कहा जाए. ऐसे पिता की क्रूर व्यवहार का मामला पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से सामने आय़ा है जहां पिता ने अपने बच्चों को ऐसी सजा दी कि सभी की रूह कांप गई.
अमित और रेणु जोगी नहीं लगवा पाए अजीत जोगी की मूर्ति, पुलिस ने बीच में ही रोका
दरअसल, ये मामला पश्चिम बर्दवान जिले के पांडेश्वर के खुट्टाडीह इलाके की है. जहां शनिवार को पिता ने पढ़ाई करने वाली दिल दहला देने वाली सजा दी. पढ़ाई ना करने पर पिता ने अपनी बेटी के गाल पर गरम तवा लगा दिया और बेटे का कान इतनी तेजी से खींचा कि उसमें सूजन आ गई.
वहीं, इस स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों की शरारत पर अक्सर उनके मां-बाप बच्चों को ऐसी ही अमानवीय सजा (Father punish Kids) देते हैं जिससे पड़ोसियों के दिल भी कांप जाते हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पढ़ाई ना करने पर मां-बाप अपने बच्चों पर निर्मम अत्याचार करते रहते हैं.
पांडवेश्वर के खोट्टाडिह कोलियरी के ईसीएल कर्मी अशोक तिवारी को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस से बचने के लिए बच्चों पर अत्याचार करने के लिए कान पकड़कर उठक-बैठक की और पड़ोसियों से मांफी मांगी. साथ ही उन्होंने भविष्य में फिर ऐसी हरकत ना करने का वादा किया