Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बड़ी उपल्ब्धि : टाटा ट्रस्ट की प्रतिष्ठित इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का देशभर में दूसरा स्थान


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिसिंग को देशभर में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। प्रतिष्ठित टाटा ट्रस्ट की ओर से जारी इंडिया जस्टिस रिपोर्ट -2020 में छत्तीसगढ़ पुलिसिंग (Chhattisgarh Policing) को देशभर में दूसरी रैंकिंग दी गई है। रैंकिंग में छत्तीसगढ़ ने कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। पहले नंबर पर कर्नाटक को स्थान मिला है। रिपोर्ट(India Justice Report) के मुताबिक कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जो पुलिस बल की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है।









पिछले साल जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को दसवां स्थान हासिल हुआ था। इस लिहाज से इस साल छत्तीसगढ़ ने 8 रैंक ऊपर आकर दूसरे नंबर पर जगह बनायी है। बता दें कि टाटा ट्रस्ट (Tata Trust ) की ओर से हर साल इंडिया जस्टिस रिपोर्ट जारी की जाती है। जिसमें पुलिंसिंग, जेल, ज्यूडिशरी, सहित कई मानकों पर हर राज्य को रैंकिंग दी जाती है। टाटा ट्रस्ट की ओर से जारी इस रैंकिंग का बहुत प्रतिष्ठित स्थान है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में बुनियादी ढांचा, कानूनी सहायता, मानव संसाधन और 5 साल के रूझानों का आकलन के लिए सरकारी डाटा का उपयोग किया जाता है।









छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीमित संसाधनों के बावजूद कई बड़े राज्यों जैसे ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, बिहार, पंजाब, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ा है। दूसरी रैंकिंग हासिल करने में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पिछले दो सालों से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भूमिका है। स्पंदन, समाधान, खुशियों का शुक्रवार, समर्पण जैसे कार्यक्रमों ने छत्तीसगढ़ पुलिस और आम नागरिकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित किया है।





इन मानकों पर खरा उतरा छत्तीसगढ़(India Justice Report)





छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई ऐसे मापदंडों पर खरा उतरा है, जिनमें लगभग सभी बड़े राज्य पीछे हैं। टाटा ट्रस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ पुलिस प्रति पुलिसकर्मी पर 1080 रूपये से ज्यादा खर्चा करती है। वहीं पुलिस ट्रेनिंग में प्रति पुलिसकर्मी 5805 रूपये खर्च होता है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में 63 हजार 213 की जनसंख्या में और शहरी इलाकों में 95 हजार 974 की जनसंख्या में पुलिस स्टेशन मौजूद हैं, जो कई बड़े राज्यों से कहीं अच्छी स्थिति में है।





यह भी पढ़ें: Horoscope 31 January 2021: तुला और वृश्चिक राशि वालों को आज मिलेगी सफलता, जानिए आपके किस्मत में क्या है आज





रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस के पोर्टल में सभी जनसुविधाओं को मानकों पर खरा पाया गया है, जिसमें शिकायतों को दर्ज कराने से लेकर FIR की कॉपी तक उपलब्ध की जा सकती है। वहीं कई बड़े राज्यों में पुलिस के पोर्टल तक नहीं है। इसके अलावा मॉर्डनाईजेशन, महिला स्टॉफ, बजट, वैकेंसी, ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचे में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति आयी है।





ASP यु.के. चंद्रवंशी को सेवानिवृत्ति पर विदाई





पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर में शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने ASP यु.के. चंद्रवंशी को सेवानिवृत्ति के बाद भावभीनी विदाई दी। बता दें कि यु.के. चंद्रवंशी लगभग 37 सालों की पुलिस विभाग की सेवा के बाद अधिवार्षिकी आयु पूरी कर 30 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हुए।









विदाई कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक टी.आर. पैकरा ने चंद्रवंशी को भावभीनी विदाई दी। आयोजित समारोह में अधिकारियों-कर्मचारियों ने यु.के. चंद्रवंशी को विदाई दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम.एन. पाण्डेय, सहायक पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह, सचिन देव शुक्ला और जयंत वैष्णव उपस्थित रहे।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.