Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महाराष्ट्र के दो जिलों में मारे जाएंगे 2,000 से अधिक पक्षी

Document Thumbnail

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में परभणी और बीड जिलों के दो गांवों में मृत मुर्गियों (Bird Flu in Maharashtra) के नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार को 2,000 से अधिक पक्षियों को मारा जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परभणी जिले की सेलू तहसील के कुपता गांव से और बीड जिले के लोखंडी सावरगांव से ये नमूने लिए गए थे।





अधिकारियों ने कहा, इन इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और वहां पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में कुक्कुटों को लाना-ले जाना बंद कर दिया गया है।





अधिकारियों ने कहा, ‘इससे पहले कुपता और लोखंडी सावरगांव में मृत मिली मुर्गियों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।’ जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर ने कहा, ‘कुपता में शनिवार को पक्षियों को मारने की प्रक्रिया संचालित की जाएगी और करीब 468 पक्षियों को मारा जाएगा।’





36 कबूतरों की मौत का सामने आया सच, विटमिन सी की कमी से गई थी जान





पशुपालन विभाग के डॉ. रवि सुरेवाड ने कहा कि लोखंडी सावरगांव में करीब 1,600 पक्षियों को मारा जा सकता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र (Bird Flu in Maharashtra) में अब तक 3,949 पक्षियों को मारा जा चुका है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.