भारतीय सेना के 72 वर्षीय रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह (Retired Captain Ram Singh) अपने ही घर में 5 दिन से मृत (Retired captain death) पड़े हुए मिले है। वहीं पुलिस के मुताबिक राम सिंह ( Ram Singh) के साथ मानसिक रूप से विक्षिप्त उनका एक बेटा प्रवीण भी रहता था जो पांच दिन तक यही सोचता रहा कि उसके पिता सो रहे हैं।
डेढ़ करोड़ के इंश्योरेंस के लिए गोद लिए हुए बेटे की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब प्रवीण घर की छत पर कुछ कपड़े जला रहा था, जिसे देख पड़ोस की एक महिला ने पुलिस को सूचना दी।फिलहाल पुलिस ने वृद्ध का सड़ा-गला शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मामला हरियाणा के यमुना नगर के पॉश इलाके हुड्डा सेक्टर 17 का है, जहां भारतीय सेना से ऑनरेरी कैप्टन रैंक से रिटायर्ड 72 साल के राम सिंह और उनका एक बेटा प्रवीण कुमार लंबे समय से रह रहे थे।
5 दिनों से मृत पिता के साथ रह रहा था बेटा (Retired captain death)
जानकारी के मुताबिक राम सिंह की पत्नी और एक बेटी की मौत पहले ही हो चुकी है।रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह 5 दिन पहले रात को रजाई लेकर सोए, लेकिन सुबह नहीं जागे।प्रवीण मानसिक रूप से विक्षित है इसलिए उसे लगा कि उसके पापा खाना खाने के लिए जरूर जागेंगे।इस दौरान वह अपने पिता की मौत से बेखबर पिछले 5 दिन से उनके शव के साथ रहता रहा।
कही हैकर्स के पास आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड तो नहीं? इस तरह करें चेक
गुरुवार सुबह जब प्रवीण अपने घर की छत पर कुछ पुराने कपड़े जला रहा था तो एक पड़ोसी महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी।प्रवीण को पुलिस कपड़े जलाने को लेकर अभी समझा ही रही थी कि कमरे से उठ रही बदबू ने अधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें रजाई में वृद्ध राम सिंह का सड़ा-गला शव मिला।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं पास ही खड़े मानसिक विक्षिप्त बेटे प्रवीण ने बोला कि उसके पापा अभी सो रहे है, इन्हें क्या हुआ? क्या यह ठीक हो जाएंगे? पुलिस जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि प्रवीण पूरी तरह से दिमागी तौर पर अस्वस्थ है।पड़ोसियों के मुताबिक राम सिंह किसी पड़ोसी से भी बातचीत नहीं करते थे।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem report) आने के बाद साफ होगा कि मौत का कारण ठंड है या किसी और वजह से मौत हुई है।