रायपुर. आरक्षक (जी.डी.) संवर्ग के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जनवरी से१५ फरवरी तक सभी संभागों में होगी। 2259 रिक्त पदों के लिए पात्रता रखने वाले 48278 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोल नंबरवार शेड्यूल जारी किया गया है। बता दें कि यह परीक्षा (Chhattisgarh Police Recruitment) पहले 25 जनवरी से 26 फरवरी तक होनी थी, लेकिन गणतंत्र दिवस के आयोजन को देखते हुए इसे 3 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
बिग ब्रेकिंग : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत
यह परीक्षा (Chhattisgarh Police Recruitment) रायपुर में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, बिलासपुर में सकरी स्थित दूसरी वाहिनी छसबल, बस्तर के कंगोली स्थित पांचवीं वाहिनी छसबल, अंबिकापुर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड और दुर्ग स्थित भिलाई के पहली एवं सातवीं वाहिनी छसबल में होगी। अभ्यर्थी २२ जनवरी को सुबह 10.30 बजे से अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट सीसीपुलिस डाट जीओवी डाट इन से डाउनलोड कर सकते हैं।