Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर में 27 जनवरी से 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' शिविर का आयोजन


रायपुर। नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में सुविधाओं और समस्याओं के निदान के लिए 27 जनवरी से 2 मार्च 2021 तक 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम (Govt Program in Raipur) आयोजित करने जा रहा है. शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाया जाएगा. शिविर में नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी पहुंचेंगे. लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी और शिविर स्थल पर ही उनका निदान किया जाएगा.





सभी निगम अधिकारियों को तुंहर सरकार तुंहर दुआर आयोजन के दौरान नगर निगम से प्राप्त शासकीय वाहनों का उपयोग नहीं करने को कहा गया है. अधिकारी अपने घर से नगर निगम मुख्यालय तक अपनी साइकिल से आयेंगे. साइकिल निगम मुख्यालय में रखकर निर्धारित रूट की बस में बैठकर शिविर स्थल पहुंचेंगे. शिविर समाप्त होने के बाद सिटी बस में बैठकर नगर निगम मुख्यालय में वापस आएंगे और अपनी साइकिल से वापस घर जाएंगे. महापौर ने बताया कि इस व्यवस्था से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम होगा वहीं इंधन की बचत होगी.





31 लाख की डकैती करके गोवा जा रहे थे मजे करने, एक चूक में पहुंचे जेल





इस तारीख को यहां लगेगा शिविर(Govt Program in Raipur)





  • रायपुर के अलग-अलग वार्ड में रोज दो शिविर का आयोजन किया जाएगा.




  • सबसे पहले 27 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक वार्ड क्रमांक 3, संत कबीर दास वार्ड के शासकीय स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन किया जाएगा.




  • 27 जनवरी को ही दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक 2 के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा.




  • 28 जनवरी को 11 बजे से 2 बजे तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के सियान सदन जनता कॉलोनी में शिविर लगेगा.




  • 28 तारीख को ही दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक वार्ड क्रमांक 19 डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड के सामुदायिक भवन अशोक नगर में शिविर का आयोजन होगा.





Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.