Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महीनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रही है महिला, 17 बार RT-PCR और 14 बार हो चुका है रैपिड एंटीजन टेस्ट, विशेषज्ञ भी हैरान


कोरोना को लेकर जबकि आज लगभग सारी बातें क्लियर हो चुकी हैं बावजूद कई ऐसे केस हैं जो अभी भी अनसुलझे हैं। माना जाता है कि कोरोना संक्रमण का चक्र 14 से 17 दिन में पूरा हो जाता है, लेकिन राजस्थान की एक महिला पिछले पांच महीने लगातार पॉजिटिव(Corona Positive In Rajasthan) आ रही है। उसका अब तक कई बार 14 बार रैपिड एंटीजन और 17 बार RT-PCR टेस्ट हो चुका है, लेकिन हर बार वह कोरोना पॉजिटिव आ रही है।





गरियाबंद वन मंडल की बड़ी कार्रवाई,पेंगोलिन की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार





इस महिला का इलाज सभी संभावित तरीकों से की जा चुकी है जिसमें अंग्रेजी, देशी, होमियोपैथ सभी थेरेपी शामिल है। हालांकि कोरोना मरीज शारदा देवी को कोई भी शारीरिक परेशानी नहीं है। अपना सारा काम भी वह खुद कर रही है लेकिन कोरोना नेगेटिव नहीं हो रहा है। उन्हें विशेष आइसोलेशन रूम में रखा गया है, जिससे उनका वजन लगभग 8 किलो बढ़ गया है। हालांकि डॉक्टर्स का यह कहना है कि मरीज में कोरोना के डेड वायरस की मौजूदगी के कारण तीन महीने तक कोरोना मरीज पॉजिटिव(Corona Positive In Rajasthan) आ सकता है लेकिन शारदा देवी पांच महीने से लगातार पॉजिटिव आ रही है।





इस मामले में विशेषज्ञ डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव होने के दो कारण हो सकते हैं, पहला तो ये कि पेशेंट के म्यूकोजा (नाक की झिल्ली) में डैड वायरस स्टोर हो गया हो या उनकी इम्यूनिटी काफी लौ हो गई हो, जिससे संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हो रहा हो।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.