Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई MBBS की कक्षाएं, कोरोना गाइड लाइनों का किया जा रहा पालन


रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (Medical College started in Raipur) में MBBS की कक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू (MBBS classes started) हो गई हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं और मानकों का पालन (Adherence to all safety procedures and standards related to covid-19) करते हुए MBBS की कक्षाएं शुरू की गई हैं।









मेडिकल कॉलेज के 63 छात्र-छात्राओं का एडमिशन कैंसिल





चिकित्सा महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को अध्ययन, क्लीनिकल पोस्टिंग और व्याख्यान कक्षों की शैक्षणिक गतिविधियों के दौरान कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।





सरगुजा में खुला सौगातों का पिटारा, दरिमा एयरपोर्ट से शुरु होगी हवाई सेवा





पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के संस्थापक विष्णु दत्त ( founder Vishnu Dutt of Pt. Jawaharlal Nehru Memorial Medical College ) ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मेडिकल कॉलेज में MBBS की कक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू की गई हैं। सभी छात्र-छात्राओं को कक्षाओं और परिसर में शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।









6 समूहों में बांटकर ली जा रही कक्षाएं





वहीं विशेष (Medical College started in Raipur) व्यवस्था के तहत अध्ययन के लिए छात्र-छात्राओं को A, B, C, D, E और F यानि 6 समूहों में बांटा गया है। हर एक समूह में सिर्फ 30 छात्र-छात्राएं ही हैं और वे सभी कक्षा में अध्ययन के दौरान कोविड-19 के मानक प्रोटोकॉल का पालन (Following standard protocol of COVID-19) करेंगे। अध्ययन के लिए चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों को अभिभावक का सहमति-शपथ पत्र लाना अनिवार्य (Mandatory affidavit of parents mandatory for students) है। साथ ही सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 की RT-PCR की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है, जो कि रायपुर पहुंचने के अधिकतम पांच दिन पहले की हो और उसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई हो।









इन शिक्षाकों ने कक्षाएं





चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू होने के पहले दिन सोमवार को लेक्चर हॉल-1 में MBBS द्वितीय वर्ष की कक्षा के पहले सत्र में एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मानिक चटर्जी ने पेल्विस बोन की संरचना, हिस्टोलॉजी लेबोरेट्री-1 में प्राध्यापक डॉ. चटर्जी ने गाल ब्लेडर के हिस्टोलॉजिकल स्ट्रक्चर, थ्योरी की क्लास में सहायक प्राध्यापक डॉ. दिवाकर धुरंधर ने पेरिटोनियम, डॉ. प्रवीण बंजारे ने मेल जेनिटल आर्गन के बारे में और डॉ. जागृति अग्रवाल ने स्टमक के बारे में पढ़ाया।





छत्तीसगढ़ के पहले गोधन एम्पोरियम का हुआ उद्घाटन





वहीं डॉ. P. अग्रवाल ने लंग्स, ट्रेकिया की हिस्टोलॉजी के बारे में और डॉ. रजनी ठाकुर ने स्प्लीन पर लेक्चर दिया। इसी तरह हिस्टोलॉजी लेक्चरर हाल में सहायक प्राध्यापक डॉ. कुशाल चक्रवर्ती ने छोटी आंत की आंतरिक संरचना के बारे में छात्रों को जानकारी दी। जबकि डिसेक्शन हाल में एब्डॉमन डिसेक्शन के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.