Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पिता की मौत का बदला लेने IT की नौकरी छोड़ बेटा बना सीरियल किलर

Document Thumbnail

20 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुके सीरियल किलर ने दावा किया है कि फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में उसके ब्रस्ट फायर ( एक के बाद एक गोली दागना) को कॉपी किया है। ये सीन फिल्म के क्लाइमेक्स में दर्शायी गई थी। साल 2016 में हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी करते एक शख्स पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा कि गूगल में साइको किलर अमित सर्च कीजिए। अविनाश की हकीकत जानकर पुलिस के होश उड़ गए और वह खुशी से नाचने लगा था।





Crime: ब्लेड से युवक की गर्दन पर किया 9 बार वार , मौके पर ही मौत






बिहार पुलिस के हत्थे ये अपराधी तब चढ़ा जब पुलिस गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने गई थी, जिनमें एक आरोपी साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव निकला। बिहार में अविनाश का आतंक इस कदर है कि उसने अपने पिता के हत्यारे को 32 गोलियां मारी थीं। वह तीन घंटे तक लाश के पास ही बैठा रहा था और डर के मारे कोई उसके करीब तक नहीं गया था।






वैशाली पुलिस की स्पेशल टीम, डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट और महनार पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि कोई बड़ा अपराधी भारी मात्रा में गांजा लेकर आने वाला है। छापेमारी की कार्रवाई में दो तस्करों को पकड़ा गया, जिनमें एक की पहचान अविनाश श्रीवास्तव के रूप में हुई। वह राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा है। वहीं, दूसरे बदमाश का नाम फुलवारीशरीफ निवासी अल्तमस है। उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया गया।





सीरियल किलर






अविनाश को पहचानने के बाद पुलिस टीम भी चौंक गई, क्योंकि वह अपराध जगत में साइको किलर और सीरियल किलर के नाम से कुख्यात है। अविनाश पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एमआईजी कॉलोनी का रहने वाला है। वह बिहार में 20 से अधिक हत्याओं का आरोपी है। इससे पहले वह 26 सितंबर 2020 को रक्सौल में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन कुछ दिन पहले जमानत पर छूटने के बाद अपराध करने लगा।





पिता की हत्या का लिया बदला 






 पुलिस के मुताबिक, अविनाश दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से एमसीए है। साल 2002 के दौरान हाजीपुर में उसके पिता और तत्कालीन एमएलएसी ललन श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त अविनाश इंफोसिस में 40 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी करता था। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसने हथियार उठा लिए। साल 2003 में उसने अपने पिता के हत्यारोपी मोइन खां उर्फ पप्पू खां को हाजीपुर में 32 गोलियां मारीं। इसके बाद वह बाकी हत्यारों को चुन-चुनकर मारता रहा।





डिप्टी मेयर के पति की भी की हत्या






पुलिस के मुताबिक, अविनाश ने पटना के डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप को एके-47 से भून दिया था। उस दौरान अविनाश ने विजय गोप, अजय गोप, लालू गोप, अजीत गोप, मोइन उर्फ पप्पू, अधिवक्ता सरदार जी, इम्तियाज, चनारिक गोप, स्वर्ण व्यवसायी मनोज सोनार, राहुल यादव समेत 20 लोगों की हत्या की थी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.