Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नेहा कक्कड़ की प्रेगनेंसी का सच आया सामने

Document Thumbnail

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ काफी लाइम लाइट में रहती है। रोहनप्रीत के साथ नेहा की शादी ने खुब सुर्खिया बटोरी थी। इसके बाद उनके हनीमुन की फोटो सोशल मीडिया में काफी दिनों तक छाई रही। अब हाल ही में नेहा के एक और पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपने बेबी बंप की फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था ख्याल रखिया कर।





शादी के 2 महीने बाद नेहा ने शेयर की बेबी बंप की फोटो






नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने की खबर ने तो जैसे लोगों के बीच कोहराम ही मचा दिया था। नेहा की शादी को महज डेढ़ महीने का समय बीता था, ऐसे में उन्होंने जब बेबी बम्प के साथ तस्वीर साझा की तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर दिनभर इस खबर ने चर्चा बटोरी। यहा तक की सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खबर पर नेहा को हार्दिक पांड्या से कम्पेयर कर दिया।






दरअसल हार्दिक पांड्या ने भी अपने सगाई के कुछ महीने बाद ही नताशा के प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। इसे लेकर हार्दिक को खुब ट्रोल किया गया था। नेहा कक्कड़ ने तो ये खबर और भी जल्दी सुना दी इसे देख लोग नेहा कक्कड़ को हार्दिक से भी एक कदम आगे बताने लगे।





बनने लगे मीम्स






इस खबर को सुनकर नेहा कक्कड़ के फैंस खुश तो हुए ही साथ ही साथ इतनी जल्दी ये खुशखबरी सुनकर उन्हें थोड़ी हैरान भी हुई। फिर क्या था, ट्विटर हो या इंस्टाग्राम हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के ऊपर मीम्स बनने लगे।





ख्याल रखिया कर






गुड न्यूज देने के अगले ही दिन नेहा कक्कड़ ने खुद ही इसकी सच्चाई सभी के साथ शेयर कर दी। नेहा कक्कड़ ने इस खबर के साथ अपने और रोहनप्रीत के एक गाने का प्रचार किया था, जिसका टाइटल ख्यला रखिया कर है, ये ठीक उस तरह ही था जैसे नेहा ने अपनी शादी के समय 'नेहू दे व्याह' का प्रचार किया था। उस समय भी उनके फैंस काफी हैरान हुए थे






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.