कैनबराः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 (T20) मैची की सीरीज के पहले मैच में 11 रन (Ind beat Aus in 1st T20) से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
यह भी पढ़ें : –छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान- मंत्री डॉ. डहरिया
लेकिन पहले दो वन डे मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे वन डे में पिछड़ी पहला ही T20 भी हार गई. विराट कोहली की टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का आगाज जीत के साथ किया। इंडियन क्रिकेट टीम ने कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गई इस टी-20 सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की और 1-0 से बढ़त बनाई है।
यह भी पढ़ें : –बलौदाबाजार कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई। भारत के लिए टी. नटराजन और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके। दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया। टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। वहीं भारत के लिए युजवेंद्र चहल और टी नटराजन ने 3-3 विकेट झटके। चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंडियन टीम के दो खिलाड़ियों ने इस मैच को भारत के पाले (Ind beat Aus in 1st T20) में ला दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच और डी’आर्की शॉर्ट ने 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दी थी। इसके बाद चहल ने फिंच और स्टीव स्मिथ (12) को आउट कर बड़ा झटका दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया संभल ही रही थी कि डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल (2) और डी’आर्की शॉर्ट (34) का विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दो खिलाड़ी भारी पड़े।
नटराजन का डेब्यू मैच
नटराजन ने डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को LBW किया। इस तेज गेंदबाज का अपने इस डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा। उन्होंने अपनी 9वीं बॉल पर यह सफलता हासिल की। इसके बाद डी’आर्की शॉर्ट को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। आखिर में नटराजन ने मिचेल स्टार्क (1) को क्लीन बोल्ड किया।
रवींद्र जडेजा के स्थान पर कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर मैदान पर उतरे चहल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल को रवींद्र जडेजा के स्थान पर कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी। मिशेल स्टार्क की गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर हेलमेट पर लगी थी और नियमों के हिसाब से कन्कशन का नियम यहां लागू होता है।
पहले टी-20 मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी। चहल मैच की दूसरी पारी में कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर उतरे और अपने 4 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किया।