नारायणपुर जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने IED (IED blast in Narayanpur CG) ब्लाट किया है। इस चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। ITBP 53 बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे। जहां कोसा सेंटर की पहाड़ी पर नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में घायल जवान को नारायणपुर लाया गया, जहां जवान की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।
बलरामपुर पहुंचे सीएम बघेल, कोरिया में इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया उद्घाटन
कुरुषनार मार्ग पर कोसा सेंटर के पास नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। हमले में आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान कुंवर लाल घायल हो गए हैं।न नक्सल हमला जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। शहर के इतने पास नक्सलियों ने पहली बार इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी एएसपी नीरज चंद्राकर ने दी है।
एएसपी नीरज चंद्राकर और एसडीओपी अनुज कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जवान के हाल जाना। जवान के पैर और कमर में गहरे जख्म हैं, जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल जवान के पेट मे गहरे जख्म होने की वजह से उसे रायपुर रेफर किया गया है। घायल (IED blast in Narayanpur CG) जवान को लेकर हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना किया गया है।
पहले भी एक जवान की जा चुकी है जान
इसके पहले 28 नवंबर को नक्सली ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए थे, उनके साथ अन्य जवान भी घायल थे। बुर्कापाल कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर देर शाम जब जवान, ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था।