Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Crime: बंदूक की नोख पर SBI बैंक से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Document Thumbnail

बिहार के वैशाली में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने मिलकर दिनदहाड़े बंदूक की नोख पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम (lakhs of robbed at gunpoint in sbi bank in bihar) दिया है।





छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, जानिए कैसे करें बचाव





जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के बलिगांव में सुबह रोज की तरह एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी।तभी अचानक दो लुटेरे पहुंचे और भीड़ के बीच हाथों में पिस्टल लहराते हुए काउंटर की तरह बढ़े।इस दौरान लुटेरों ने सीएसपी में खड़े लोगों को धमकाते हुए एक तरफ हट जाने की चेतावनी दी और आगे बढ़ गए।इसके बाद वे काउंटर पर पहुंचे और सीएसपी से करीब 1 लाख 35 हजार लूट कर फरार हो गए।





Holidays in 2021: जानें साल 2021 में किस दिन पड़ रहा है आपका फेवरेट फेस्टिवल, इस दिन प्लॉन करें वीकेंड





इधर दिनदहाड़े सीएसपी में लूट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि तीन की संख्या में लुटेरे आए थे।एक लुटेरे ने बैंक की गेट पर कमान संभाली थी, जबकि दो लुटेरों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए। फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।





 Cyber Crime : साइबर अपराध पर अब होगी त्वरित कार्रवाई





बता दें कि देश भर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग कोनों से लूट, हत्या , चोरी - डकैती, रेप और मारपीट जैसे अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि देश में लॉकडाउन के दौरान क्राइम रेट में कमी आई थी, लेकिन जब से देश अनलॉक हुआ है , तब से अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। शायद यही कारण है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.