Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में Corona ने बरसाया कहर ,1893 नए मरीजों की हुई पहचान, 28 की मौत

Document Thumbnail

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल कोरोना (Corona) ने कहर बरसाया है। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1893 नए कोरोना (Corona) मरीजों की पहचान की गई. जबिक राजधानी रायपुर में 245 संक्रमित मिलें है। इलाज के दौरान 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं इलाज के बाद और होम आइसोलेशन से 1739 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।





यह भी पढ़ें : –Farmers Protest : सरकार के साथ किसानों की बातचीत बेनतीजा





अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 39 हजार 215 हो गई। इस समय प्रदेश में कोरोना एक्टिव (Corona active) मरीजों की संख्या 19 हजार 333 है। वहीं अब तक 2 लाख 16 हजार 990 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज कुल कुल 26 हजार 484 सैंपल की जांच की गई।





यह भी पढ़ें : –कांग्रेस विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, गृहमंत्री ने लिखा गेट वेल सून…





स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक





दुर्ग 102, राजनांदगांव 124, बालोद 144, बेमेतरा 33, कबीरधाम 28, रायपुर 245, धमतरी 59, बलौदाबाजार 122, महासमुंद 111, गरियाबंद 33, बिलासपुर 90, रायगढ़ 93, कोरबा 239, जांजगीर-चांपा 124, मुंगेली 17, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5, सरगुजा 36, कोरिया 28, सूरजपुर 24, बलरामपुर 41, जशपुर 40, बस्तर 23, कोंडागांव 55, दंतेवाड़ा 18, सुकमा 18, कांकेर 31, नारायणपुर 0, बीजापुर 9 अन्य राज्य 1 कोरोना सामने आए।






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1333811315526094848?s=20




दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर 





दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 63,069,389 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 1,465,092 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 43,259,923 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है। दुनिया में अब तक 4.32 करोड़ लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.