दैनिक राशिफल (horoscope 2 december 2020)
जानिए आपके राशिफल (horoscope 2 december 2020) के अनुसार कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, अच्छी होगी महीने की शुरुआत या फिर आएंगी समस्याएं
मेष राशि
आर्थिक एवं पारिवारिक पक्ष के सुख मे कमी होगी |
कार्यालय में बाधाएं आ सकती हैं | आप अविचलित रहें क्योंकि ये शीघ्र ही निकल जाएंगी । विश्वास रखें, परिश्रम का फल अवश्य मिलता है । शारीरिक रुप से आप स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे, । मानसिक रुप से असंतोष अनुभव करेंगे । आपको भोजन भी इतना रुचिकर नहीं लगेगा । दिन में एक असंतोष सा रहेगा ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-14:50-17:00 ;13.20-15:10बजे तक |
वृष राशि
नए समाचार या प्रिय आत्मीय परचित से मिलन,तथा सुखद स्थितियाँ आनंदित करेंगी |
आपके व आपके परिवार के लिए रोगों से मुक्त रहने सुयोग है । जीवन में सुख शान्ति का मनोभाव आपको संतोष प्रदान करेगा । भावनाओं के प्रति आवश्यकता से अधिक संवेदनशील न बन जाएं । आर्थिक रुप से भी यह एक अच्छा समय है । पुराने दिए ऋणों, आर्थिक लक्ष्य प्राप्ति होगी |कार्य में उन्नति भी हो सकती है । (horoscope 2 december 2020)
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-07:50 -10:00 बजे तक |
मिथुन राशि
“यात्रा, व्यय,विवाद,जोखिम के कार्य एवं मीटिंग,परामर्श लंबित स्थगित रखिए या अतिरिक्त (horoscope 2 december 2020) सूझबूझ से समय निकालिए |
मानसिक रुप से आप व्यथा व बैचेनी अनुभव कर सकते हैं । अकर्मण्यता अथवा ईर्ष्या की भावना से भी त्रस्त हो सकते हैं । अपने निर्णय लेने में तथा दूसरों से व्यवहार के प्रति विशेष सतर्क रहें तथा आवेश में न आएँ । योजनाओं को क्रियान्वित करने से पूर्व सोच लें । घर पर भी सावधान रहें, सगे-सम्बन्धियों से व्यर्थ की शत्रुता संभव है ।
विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-10:00-11:50 बजे तक |
कर्क राशि
समग्र दृष्टि से ,ग्रह सर्व सुख शांति सफलता देने के लिए तत्पर हैं | इस माह इतना अनुकूल समय न मिला है ओर न ही आपको शेष दिनो मे मिलेगा | प्रत्येक कार्य आपके अनुकूल होगा |
मित्रों के साथ पुनर्मिलन के भी सुअवसर हैं । विवाहित व्यक्तियों के दाम्पत्य सुख की पूर्ण संभावना है । इस समय आपको सुस्वादु भोजन व घर में समस्त सांसारिक सुख मिलने की संभावना है । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा व इस पूरे काल में आप मानसिक रुप से प्रसन्न व शान्तचित्त रहेंगे । व्यापार के लिए लाभदायक विशेष रहेगा | राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वर्ग के लिए उत्तम दिन है |
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-11:45-13:20 बजे तक |
सिंह राशि
माह की सर्वश्रेष्ठ अवधि का सर्वाधिक ,बिना समय का अपव्यय कर,अधिकतम उपयोग प्रयोग करिए | जिस कार्य को भी प्रारम्भ करेंगे ,उसकी पूर्णता सुनिश्चित समझिए ,फिर आनेवाले कई दिन तक निर्णय या कार्य श्री गणेश के लिए सर्वोत्तम समय नहीं मिलेगा |
आप सम्मान, पदोन्नति एवम् प्रशंसा की आशा कर सकते हैं । इस समय आप सत्ता में अधिकारी के पद पर आसीन हो सकते हैं तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं । इस विशेष समय में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी । स्वास्थ्य इस अवधि में सामान्यत: अच्छा रहेगा । इस अवधि में आपके अति उत्तम, सुस्वादु भोजन का आनन्द लेने की संभावना है ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-13:20-14:50बजे तक |
कन्या राशि
भाग्य एवं संतान सुख बाधा विघ्न,बाधा ,कष्ट,स्वागत करने को आतुर हें | अपनी भावनाओ पर नियंत्रण रखिए, आपके प्रयासो को सफलता के पंख लगने ही वाले हैं |
घर व धन सम्बन्धी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती है । धन-व्यय के समय विशेष सचेत रहें । शत्रुओं पर विशेष नजर रखें क्योंकि उन्हीं के कारण हानि होने की संभावना है । संतान से विवाद अथवा झगड़ा न करें । व्यर्थ के टकराव में न पड़कर समाज में अपनी प्रतिष्ठा व सम्मान बचाए रखें । मानसिक रुप से आप चिन्ता व अत्यधिक कार्यभार के कारण पीडि़त हो सकते हैं ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-14:50-17:00 एवं 21:00-*23:20बजे तक |
तुला राशि
keep mum better solution -प्रत्येक दृष्टि से बाधक,समय को शांति पूर्वक निकालिए |किसी भी प्रकार के जोखिम या निर्णय का परामर्श नहीं दिया जा सकता |शारीरिक कष्ट,यात्रा एवं वाहन से कष्ट संभव है |।
आर्थिक दृष्टि से भी यह काल लाभ पूर्ण नहीं है । आपको धन वसूली में कठिनाई आ सकती है। अपने वरिष्ठ व उच्चाधिकारी से कार्यालय में किसी भी प्रकार की असहमति अथवा विवाद से बचें । स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें क्योंकि पाचन तंत्र व श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है । व्यर्थ की चिन्ता न करे ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-13:40-15:15;एवं 16:45-19:00 बजे तक
वृश्चिक राशि (horoscope 2 december 2020)
दाम्पत्य जीवन में सुख समन्वय रहेगा | आपको आमोद-प्रमोद के अवसर भी मिलेंगे । संतान आपके जीवन के सुख में और अधिक वृद्धि करेगी । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । मन की शान्ति होगी । आप स्वयं अपने आप में व परिवार के साथ शान्ति सुख एवं प्रसन्न्ता अनुभव करेंगे । दिन कुल मिलाकर सुख से परिपूर्ण कहा जा सकता है ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-18:40-21:05 बजे तक |
धनु राशि
उदर कष्ट संभव है | रोजगार,व्यवसाय मे आशा के अनुरूप सफलता की प्रबल संभावनाएं है | शत्रु वर्ग के विरुद्ध सफलता का उत्तम अवसर है | विवादास्पद मामलों मे प्रयासो के सुपरिणाम अवश्य ही मिलेंगे |।
मित्रों से सहयोग मिलेगा | प्रेम संबंध सुख पूर्ण रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा |आप नीरोग काया का आनन्द उठाएँगे । कुल मिलाकर इस अवधि में आप सफल एवं प्रसन्न रहेंगे । विजयश्री आपके साथ होगी |मनोबल उत्तम रहेगा | विशेष- यात्रा, ,नए कार्य का शुभारंभ मनोनुकूल मिलना कठिन |
विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-08:20तक;21:00-23:20 बजे तक |
मकर राशि
वित्तीय दृष्टि से भी अपके लिए ये कठिन समय है । आपको हानि हो सकती है अत: धन व्यय करने पर नियंत्रण रखें । स्वास्थ्य का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । निराशा जीवन को अकर्मण्य बना सकती है । विशेष सावधान रहें |व कुछ ऐसा न करें जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा अथवा कार्यालय में सम्मान कम हो ।
विशेष-आज यात्रा,निर्णय,नए कार्य का शुभारंभ , महत्वपूर्ण हस्ताक्षर, बैठक , सम्बोधन, जन संपर्क या सुझाव विवादास्पद वार्ता एवं स्थिति,स्थान भ्रमण, सुझाव , उद्घोषणा ,मंत्रणा आदि स्थगित रखना उचित होगा |
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-10:14 बजे तक |
कुंभ राशि
शारीरिक मानसिक कम से कम सक्रिय रहे | पूर्ण मनोयोग , धैर्य,शांति एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखिए |सक्रियता , विनियोजन,विपणन ,लेनदेन ,महत्वपूर्ण कार्य लंबित / स्थगित, रखना ही श्रेयष्कर होगा |
आप विषाद, व्यर्थ का भय व मानसिक संताप को दूर रखने का भरसक प्रयास करें । अपने आत्मविश्वास पर उस समय विशेष रुप से भरोसा रखें । अपने मानसिक संतुलन को स्थिरता प्रदान करके बनाए रखें । आर्थिक दृष्टि से यह कठिन समय है|खर्चे बढ़ सकते हैं | यह एक ऐसा समय है जब आपको अपने आत्मीयजनों से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने में सतर्कता बरतनी है क्योंकि उनके द्वारा परस्पर शत्रुता पनप सकती है । अनियंत्रित क्रोध पर अंकुश रखें ।
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-10:00-12:00;14:55-17:00 बजे तक |
मीन राशि
विरोधियों पर विजय एवं लंबित कार्य मे सफलता मिलेगी |
घर के लिए भी यह समय सुख से परिपूर्ण है । आपको रुचि पूर्ण उत्तम भोजन, वस्त्र सुख योग है । आपके सामने आने वाली हर परिस्थिति निराकृत होगी |आज सम्पन्न किया गया हर कार्य आपको प्रसन्नता देगा । मन में पूर्ण संतोष का साम्राज्य रहेगा । मित्र एवं परचितों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । विजय पथ के पथिक होंगे आप |
विशेष-आज दिन मे बाधा कष्ट,असफलता का समय-20:50-23:20 बजे तक |
***********************************************************************
अनिष्ट नाशक एवं सफलता के उपाय-
विशेष-सभी राशियों के लिए दिन मंगलप्रद बनाने के उपयोगी टिप्स |
विघ्न बाधा मे कमी एवं सफलता सुख मे वृद्धि के लिए अवश्य एक या 5बार पढे-
पौराणिक मंत्र:
प्रजापती श्वतुर्बाहुः कमंडल वक्ष सूत्र धृत् l
वरा भय करः शुध्दौ रोहिणी देवता अस्तु मे ll
नक्षत्र देवता मंत्र:-अ) ॐ ब्रम्हणे नमःlआ) ॐ प्रजापतये नमःll
नक्षत्र मंत्र:- ॐ रौहिण्यै नमःl
मंगल ग्रह गायत्री मंत्र पंचपाद-
ओम अंगारकाय विद्महे शक्ति हस्ताय धीमहि तन्नो भौम्य प्रचोदयात्
आपो ज्योति रसोंमृतम ,परो रजसे साव दोम |
ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः|
वेद मंत्र रोहिणी-श्रेष्ठ (यदि अधिक कष्ट हो तो इसेही प्रयोग कीजिये |)
ॐ ब्रहमज ज्ञानं प्रथमं पुरस्ताद्वि सीमत: सूरुचोवेन आव: सबुधन्या उपमा
अस्य विष्टा: स्तश्च योनिम मतश्च विवाह ( सतश्चयोनिमस्तश्चविध: )
2-सुख,सौभाग्य वृद्धि के लिए –
जटामांसी ,मौलश्री , लाल पुष्प जल मे मिला कर स्नान करे | |
2-दान- गुड,मसूर, तांबा ,लाल चन्दन युवा पुरुष,
रक्षक,कनेर लाल पुष्प |
3-दान किसे दे – युवा अवश्यक -लाल बैल,युवा लड़का,कष्ट्रीय,
सुरक्षा कर्मी ,चौकीदार को दे| |
4- दिन दोष आपत्ति निराककरण के लिए घर से प्रस्थान पूर्व क्या खाएं––कांजी |
जैन मंत्र-
ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं ।
ॐ ह्रीं मंगल ग्रहारिष्ट निवारक श्री वासु पूज्य जिनेन्द्राय नम।
सर्व शांतिं कुरु कुरु स्वाहा।
मम (..अपना नाम ) दुष्ट ग्रह रोग कष्ट निवारणं सर्वशांतिं कुरू कुरू हूँ फट् स्वाहा।
प्रतिदिन सूर्य देव कि कृपा के लिए उपयोगी -
(सूर्य कि दशा ,अंतर्दशा या कुंडली मे सूर्य अशुभ हो ,या
प्रशाशनिक अधिकारी एवं विभाग प्रमुख के लिए अनुकूलता प्रद )
इष्ट देवी -देव को अर्पित करे- हवन-घी, तिल,जो,चावल ;
दान'करे – घी;
नाश्ते में या घर से निकलते समय खाएं – फल;
मंत्र पढ़े -ॐ मित्राय नमः ;(मंत्र प्रभाव –दीर्घायु:)
क्या आप जानना चाहते हें ?
भाग्यशाली- करियर,व्यापार दिन,रात,माह,रंग,नाम,व्यक्ति,? (horoscope 2 december 2020)
Yours Lucky ? Career,Bussiness,Day,Colours,Direction,Gems,Names
*कुंडली मिलान –कुंडली के 9 ग्रहो एवं नक्षत्र चरण से मिलान |
* मुहूर्त विशेषज्ञता|
पण्डित वी के तिवारी
(9424446706, jyotish9999@gmail.com)
+45 वर्ष ज्योतिष,वास्तु,हस्तरेखा अनुभव |