राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनकी किडनी (Lalu prasad yadav kidney problem) का फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है।
लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि उनकी स्थिति ठीक नहीं है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दे दिया है। उन्होंने कहा कि किडनी फंक्शन कब बिगड़ेगा इस पर अनुमान लगाना मुश्किल है।
Indian Railway- 31 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला समय, देखें पूरी लिस्ट
लालू प्रसाद यादव के किडनी का क्रिएटिनिन (Lalu prasad yadav kidney problem) लेबल लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। अगले कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही रही तो उन्हें डायलिसिस कराने की जरूरत पड़ सकती है। लालू का इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद बहुत चिंतित और परेशान हैं। चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू यादव राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची में भर्ती हैं।