प्रशासनिक सेवा में जाना हर किसी का सपना होता है। सरकारी नौकरी की चाह में छात्र दिन रात कड़ी मेहनत से पढ़ाई करते हैं। छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है। इसके साथ ही सभी पढ़ाई में जुट गए हैं। लॉकडाउन और कोरोना महामारी की वजह से छात्रों को बहुत नुकसान हुआ है। कोचिंग सेंटर्स के बंद होने की वजह से पढ़ाई में ब्रेक लग गया है। छात्रों की परेशानियों को देखते हुए महासमुंद जिला प्रशासन निशुल्क पीएससी कोचिंग (CGPSC Free coaching) की शुरुआत करने जा रहा है।
पढ़ई तुंहर दुआर योजना को मिला अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, शिक्षकों को समर्पित किया गया अवार्ड
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
विद्यार्थी फ्री कोचिंग नवकिरण अकादमी के कार्यालय में जिला खनन शाला भवन मिनी स्टेडियम परिसर महासंघ में आकर अपने आप पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन 6 दिसंबर से शुरू है, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समन्वयक ईश्वर चंद्राकर के मोबाइल नंबर 99774-62314 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोविड के नियमों का रखना होगा ध्यान
अधिकारियों ने बताया कि इस कोचिंग में पीएससी प्री की कक्षा को प्रारंभ किया जा रहा है, पीएससी प्री की तैयारी में जुटे नवकिरण के पुराने अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित नए परीक्षार्थियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन कर इस कक्षा में शामिल किया जाएगा।
नवंबर से था संचालित
जिला खनिज न्यास मद से 1 नवंबर 2019 को संचालित निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को पीएससी प्री की कोचिंग देना शुरू किया गया था। तब ये दो पालियों में होता था, पहली पाली मॉर्निंग 7:00 से 10:00 और शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक 296 विद्यार्थियों को पीएससी प्री की कोचिंग दी जाती थी। फ्री कोचिंग नवकिरण अकादमी में पीएससी प्री के 275 और पीएससी मेंस के 42 कुल 317 विद्यार्थियों को कोचिंग दिया जा रहा था।
कलेक्टर के निर्देश के बाद खोली जा रही कोचिंग
लेकिन कोरोना महामारी ने फ्री कोचिंग पर रोक लगा दी। मार्च से कोचिंग को सरकारी गाइडलाइन के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे विद्यार्थियों का काफी नुकसान हुआ। अब 26 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 की नोटिफिकेशन आने के बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा है। ताकि तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को सहूलियत हो सके। विद्यार्थियों की मांग और हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी भागवत जायसवाल के मार्गदर्शन में फ्री कोचिंग फिर से खोली जा रही है।