रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया (Minister Shiv Kumar Dahariya) शुक्रवार को कोसल साहित्य कला मंच (Kosal Sahitya Kala Manch) आरंग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले योद्धाओं का सम्मान (Corona Warriors Honored) किया। कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए मंत्री डहरिया ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम में सहयोग देना बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय काम है। इसके लिए वे सभी कोरोना वारियर्स को बधाई देते हैं।
यह भी पढ़ें : – छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान- मंत्री डॉ. डहरिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel ) के नेतृत्व में पूरी रणनीति के साथ काम किया गया। अन्य राज्यों की तुलना में यहां कोविड से बचाव के लिए अस्थाई अस्पताल बनाए गए। जन जागरूकता फैलाई गई। मास्क अनिवार्य किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर न सिर्फ कोविड की समीक्षा की, बल्कि आवश्यक निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : –Chhattisgarh : चार माह की बच्ची को मिलेगी माँ की गोद
मंत्री ने बताया कि आरंग विकासखंड में भी कोरोना के रोकथाम के लिए बेहतर काम किया गया, जिसमें कौशल साहित्य कला मंच का भी सहयोग है। उन्होंने कला मंच की सराहना करते हुए कहा कि सभी को विपरीत समय में एक दूसरे की सेवा अवश्य करनी चाहिए। अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने मंच के गतिविधियों की जानकारी दी और मांग पत्र प्रस्तुत किया।
मंत्री डहरिया ने 108 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित (Minister Dahariya honored 108 Corona warriores)
मंत्री डहरिया ने आरंग नगर के 108 कोरोना योद्धाओं (108 Corona Warriors) को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें प्रमुख रूप से चंद्रशेखर चंद्राकर, खिलेश देवांगन, नरसिंह साहू,शरद गुप्ता रोशन चंद्राकर, राम कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, पवन साहू, वीरेंद्र वर्मा, टुकेश्वर लोधी, अब्दुल कादिर, विनायक शर्मा, नरेंद्र बंजारा, किरण कौशिक, सौरभ शर्मा, एलडी दीवान, डॉ. रॉय ,रीमा मरकाम, मीना साहू, मनीष स्वर्णकार सहित समीर गौरी, सजल चंद्राकर और लक्ष्मण पाल को मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सम्मानित किया।