बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Rape victim ask for justice) से न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता ने मंत्री (Home minister Tamradhwaj Sahu) से दोषी के खिलाफ शिकायत दर्ज न किए जाने की शिकायत की है। पीड़िता ने कहा कि सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी पुलिस केस दर्द करने में आनाकानी कर रहे हैं। अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़िता ने गृहमंत्री (Rape victime meet home minister) को आपबीती सुनाते हुए कहा कि एक युवक पिछले एक साल से उसका शोषण कर रहा है। कोरबा का रहने वाला दुर्गेश यादव शादी की बात कहकर लगातार युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने उससे शादी की बात कही तो वह टालने लगा। आखिरकार युवक युवती से अलग रहने लगा और दूसरी शादी कर रहा है।
युवक को पहले फसाया प्यार के जाल में, फिर पति के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
पीड़िता ने अपने साथ हुए शोषण की शिकायत पुलिस से की थी। पीड़िता ने कहा कि गंभीर आरोप के बाद भी सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। यौन शोषण की शिकार पीड़िता (Rape victim ask for justice) ने उन पुलिस वालों के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की है।