Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

युवक को पहले फसाया प्यार के जाल में, फिर पति के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Document Thumbnail

महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में कुछ दिनों पहले एक युवक (murder case in Mahasamund) की लाश मिली थी। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी थी। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने एक महिला और पुरूष को गिरफ्तार किया है।





नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान





घटना 28 नवंबर की है, मृतक के पिता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा योगेश सेन कई दिनों से घर से लापता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, 29 नवंबर को गांव के ही एक व्यक्ति के घर में एक शव बरामद हुआ। शव की पहचान योगेश कुमार के रूप में की गई।मृतक के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए थे।





प्रेमिका को लेने निकला था युवक (murder case in Mahasamund)





इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि 26 नवंबर को मृतक ने अपनी मां से गांव के ही लेखराम की पत्नी मुनिश्वरी को अपने घर लाने के लिए कह रहा था। इसके बाद वह वापस घर नहीं आया। पुलिस ने इसी कड़ी में खुटेरी के लेखराम और उसकी पत्नी मुनिश्वरी पटेल से अलग-अलग पूछताछ की, पूछताछ में पता चला कि योगेश और मुनिश्वरी पटेल एक-दूसरे से प्रेम करते थे।





Chhattisgarh : चार माह की बच्ची को मिलेगी माँ की गोद





दोनों आरोपी गिरफ्तार





मुनिश्वरी पटेल के पति लेखराम ने बताया कि 26 नवंबर को योगेश ने उसके घर पर आकर काफी हंगामा किया और उसकी पत्नी से प्रेम संबंध होने की बात कबूली। इसके बाद लेखराम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर योगेश के सिर पर हमला किया, जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से घबराए लेखराम और उसकी पत्नी ने लाश को ठिकाने लगाने का इंतजाम शुरू कर दिया। लेखराम ने अपने चचेरे भाईयों की मदद से शव को गांव में छिपा दिया था। पुलिस ने बयान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.