पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता झितरु राम बघेल का आज सुबह निधन (former minister jhitru ram baghel Passed away) हो गया है। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
दुखद : पूर्व सीएम रमन सिंह के बड़े भाई का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज
बता दें कि झितरु राम बघेल (former minister jhitru ram baghel) को शनिवार यानी 26 दिसंबर को ही जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर थी। इसके बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें बघेल बकावंड और जगदलपुर से विधायक थे। वे दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
पूर्व मंत्री झितरु राम बघेल की मौत पर सीएम भूपेश बघेल सहित गृह मंत्री और कई नेताओं ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया है कि ' अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व केबिनेट मंत्री रहे और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल जी के निधन का समाचार दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।'
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का ट्वीट ' अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व केबिनेट मंत्री रहे और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री झितरूराम बघेल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:'