बिलासपुर के कोटा में एक युवती ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। करीब 3 साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद युवती ने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का कहना है कि दीपक यादव के साथ उसका प्रेम संबंध था, दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में रहे। युवती जब शादी के लिए बोली, तो प्रेमी ने इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें- खड़ी ट्रक से कार की टक्कर, एक ही परिवार के चार की मौत
युवती के मुताबिक दीपक यादव ने विवाह के लिए लिखित वादा किया था, इसके बाद बिना विवाह के ही दीपक यादव के साथ उसके घर में रहने लगी, लेकिन अब शादी की बात कहने पर युवक शादी से इनकार कर रहा है। इतना ही नहीं लड़की से मारपीट भी की, जिससे उसके सब्र का बांध टूट गया। युवती कोटा थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
मां के साथ रोज होता था झगड़ा
युवती के मुताबिक दीपक यादव की मां के साथ उसका हमेशा झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर दीपक ने किराये का मकान ले लिया, जहां अपनी प्रेमिका के साथ रहने लगा। एक दिन दीपक यादव प्रेमिका को बगैर बताए घर से भाग गया, जिसके बाद उसकी प्रेमिका वापस अपने मायके लौट आई। अभी कुछ दिन पहले दीपक यादव भी कोटा लौट आया। इस बीच युवती ने फिर शादी की अपील की, लेकिन लड़के ने मना कर दिया।